After KL Rahul, Team India got another big blow, this Mumbai player also got injured and out of the team.

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा मैच रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा। सीरीज में टीम इंडिया (Team India)  इंग्लैंड पर 2-1 से बढ़त बनाए हुए है। अब रांची टेस्ट से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए बुरी खबर सामने आई है। चौथे टेस्ट से भी केएल राहुल टीम से बाहर हो गए हैं। मांसपेशियों में खिंचाव होने के चलते वह बाहर हुए हैं। इसके अलावा बुमराह को आराम दे दिया गया है।

अब एक और परेशान करने वाली खबर आ रही है कि टीम इंडिया (Team India) से बाहर किए गए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की चोट भी पूरी तरीके से खत्म नहीं हुई है। अय्यर पीठ की ऐंठन से पीड़ित हैं और  23 फरवरी को बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के रणजी ट्रॉफी 2023-24 क्वार्टर फाइनल में नहीं खेलेंगे।

Advertisment
Advertisment

चोट के चलते रणजी नहीं खेलेंगे अय्यर

केएल राहुल के बाद टीम इंडिया को लगा एक और तगड़ा झटका, मुंबई का ये खिलाड़ी भी चोटिल होकर टीम से बाहर 1

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने चार पारियों में 35, 13, 27 और 29  रन बनाए थे। इसके बाद खबर आई थी कि अय्यर चोटिल हो गए हैं, लेकिन टीम चयन के बाद जारी पत्र में BCCI ने चोट का जिक्र नहीं किया था। इससे साफ जाहिर होता है कि अय्यर को टीम इंडिया (Team India) से क्यों बाहर किया गया था?

रजत पाटीदार और सरफराज खान से अपना टेस्ट स्थान गंवाने के बाद अय्यर रणजी खेलकर टीम इंडिया (Team India) में वापसी करेंगे, लेकिन चोट की वजह से वह रणजी ट्रॉफी के मैच को भी मिस करेंगे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र की मानें तो  श्रेयस अय्यर  मुंबई के टीम प्रबंधन को बताया है कि वह अनफिट हैं। उन्होंने भारतीय टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं को बताया था कि 30-40 मिनट तक बल्लेबाजी करने के बाद उन्हें पीठ में दर्द हुआ।

कहीं बहाना तो नहीं कर रहे अय्यर

भारतीय खिलाड़ी IPL के चलते रणजी ट्रॉफी खेलने से कतराने लगे हैं। कई सारे खिलाड़ी इस रणजी सीजन में नहीं खेल रहे हैं। ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, दीपक चाहर आदि खिलाड़ी फिट होने के बाद भी रणजी से दूरी बनाए हुए हैं। इसको लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ी अगर फिट हैं तो उन्हें हर हाल में रणजी खेलना होगा। जो ऐसा नहीं करेगा उसपर कार्रवाई होगी।

Advertisment
Advertisment

BCCI सचिव ने ऐसे खिलाड़ियों को पत्र जारी किया था, जिसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी शामिल थे, जिसमें केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट के बजाय आईपीएल की तैयारी को प्राथमिकता नहीं देने की चेतावनी दी गई थी। अय्यर पिछले सीजन में भी IPL  से दूर रहे थे। अय्यर या केकेआर नहीं चाहता है कि वह इस सीजन को भी मिस करें, इसलिए अय्यर शायद चोट का बहाना करके रणजी से दूरी बनाकर खुद को IPL  के लिए फिट रह सकें।

मुंबई का दूसरा खिलाड़ी चोटिल

रणजी के इतिहास में ज्यादा ट्रॉफी अपने नाम करने वाला मुंबई को इस सीजन रणजी ट्रॉफी के क्वाटर फाइनल से ठीक झटका लगा है। इस महत्वपूर्ण मैच से पहले टीम के दो खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। पहले हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे, जो सीज़न में दो शतक और इतने ही अर्द्धशतक लगाए थे वह साइड स्ट्रेन चोट के चलते क्वाटर फाइऩल मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर टीम में सरफराज के भाई मुशीर खान को टीम में चुना गया है। अब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल हो जाने से मुंबई को दोहरा झटका लगा है।

यह भी पढ़ेंःKane Williamson Biography: केन विलियमसन की जीवनी, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक तथ्य