Amit Mishra: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेल चुके लेग स्पिन अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने शुंभकर मिश्रा के एक पॉडकॉस्ट में जिम्बॉब्वे दौरे पर गए टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को खराब खिलाड़ी बताया है। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली ( Virat Kohli) को लेकर कहा है कि वें बदल गए हैं।
Amit Mishra ने Shubman Gill को बताया
खराब कप्तान
Shubman Gill
अमित मिश्रा ने शुंभकर मिश्रा के एक पॉडकॉस्ट शो पर बातचीत में कहा कि शुभमन गिल खराब कप्तान हैं। शुंभकर मिश्रा ने पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा से एक सवाल पूछते हैं और कहते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के जिम्बॉब्वे दौरे पर शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया और इसे देखकर मेरे जैसे कई लोगो ने आश्चर्य प्रकट किया और इसके बाद अमित मिश्रा की राय जानना चाहते हैं। जिसका जवाब देते हुए अमित मिश्रा कहते हैं कि शुभमन गिल कप्तान लायक नहीं हैं और उनके पास कप्तान लायक स्किल नहीं है। और मैने उन्हें आईपीएल में देखा कि उन्हें कप्तानी करनी नहीं आती है।
Amit Mishra said, “I’ve seen him (Shubman Gill) in the IPL, and he doesn’t know how to do captaincy. He has no idea about captaincy. Why they made him captain is a question. Just because he’s in the Indian team doesn’t mean he should be made captain.” pic.twitter.com/7D9nf9aSpe
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बारे में बोलते हुए अमित मिश्रा ने कहा कि जब मैं पहली बार रोहित शर्मा से मिला था जैसा वे तब थे, वैसे ही वें आज भी हैं और बिल्कुल नहीं बदले हैं। जबकि विराट कोहली बदल गए हैं। इसका कारण उन्होंने विराट कोहली के कप्तानी, नेम और फेम और स्टारडम को वजह बताया है। उन्होंने विराट को लेकर कहा कि कई बार जब आप ऊपर पहुंच जाते हो और लोग आपके पास आते हैं, तो आपको लगता है कि लोग फायदे के लिए आपके पास आए हैं।
LSG की कप्तानी से हटाए जा सकते हैं KL Rahul
पॉडकॉस्ट में अमित मिश्रा ने खुलासा करते हुए कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल की कप्तानी जा सकती है। अमित मिश्रा ने कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स केएल राहुल से बेहतर कप्तानी खोज रही है। अगर अमित मिश्रा की बात सच हुई तो केएल राहुल की कप्तानी जा सकती है। ऐसे में शायद उपकप्तान निकोलस पूरन को कप्तान बनाया जा सकता है।