Delhi Capitals: आईपीएल 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. बीते 19 दिसंबर को दुबई में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था. जिसमें सभी टीमों ने अपने-अपने हिसाब से खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया.
वहीं आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन के दौरान ही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान का निर्णय भी हो गया. मुबंई इंडियंस के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी आईपीएल 2024 में अपना कप्तान बदलने वाली है. आईपीएल 2024 में किस खिलाड़ी को दी जाएगी दिल्ली की कप्तानी आगे आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं.
26 साल के इस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी दिल्ली की कप्तानी
आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की जिम्मेदारी डेविड वार्नर को दी गई थी लेकिन अपने कप्तानी में वो दिल्ली को चैंपियन बनाने में असफल साबित हुए. बता दें कि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत एक कार एक्सीडेंट के शिकार हो गए थे जिसके बाद से उन्हें आईपीएल 2023 से बाहर होना पड़ गया था जिसके बाद से डेविड वार्नर को कप्तानी दे दी गई थी.
लेकिन अब फिर से 26 वर्षीय दिग्गज क्रिकेटर ऋषभ पंत को टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है. दरअसल, ऋषभ पंत लगातार फिट हो रहे हैं और ऐसे में अगर वो आईपीएल 2024 में हिस्सा लेते हैं तो फिर से कप्तानी कर सकते हैं.
ऑक्शन में लिया था हिस्सा
ऋषभ पंत एक्सीडेंट की वजह से काफी लंबे समय से क्रिकेट के दुनिया से बाहर चल रहे हैं जिसकी वजह से उनके फैंस उनको मिस कर रहे हैं लेकिन अच्छी ख़बर ये है कि आईपीएल 2024 में उनकी वापसी हो सकती है.
बीते 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 के लिए पहली बार देश के बाहर दुबई में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ऋषभ पंत ने हिस्सा लिया था. पंत इस दौरान खिलाड़ियों पर बोली लगाते हुए भी नज़र आए थे. ऐसे में अब उनकी वापसी को लेकर और भी ज्यादा चर्चाएं चलने लगी है.
कुछ ऐसा है आईपीएल करियर
26 वर्षीय दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज के आईपीएल करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक अपने करियर में 98 मुकाबले खेले हैं जिसके 97 पारियों में 34 की औसत और 147 के स्ट्राइक रेट से 2838 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 1 शतक और 15 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.