टीम इंडिया (Team India) इस समय श्रीलंका के दौरे पर है और इस दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होने जा रही है। टीम इंडिया को इस दौरे पर ओडीआई और टी20 की सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने श्रीलंका के खिलाफ दोनों ही शृंखलाओं के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। लेकिन इसके साथ ही कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा टीम से बाहर कर दिया गया है और इसी वजह से अब ये खिलाड़ी दूसरे देश की तरफ से खेलने का फैसला कर दिया है। इस खबर को सुनने के बाद टीम इंडिया के सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Team India को छोड़ दूसरी टीमों से खेल रहे हैं ये खिलाड़ी
पृथ्वी शॉ (नॉर्थम्पटनशायर)
युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपने करियर की शुरुआत भारतीय टीम के लिए बेहतरीन अंदाज से की थी। लेकिन खराब फॉर्म की वजह से इन्हें टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर दिया गया है। इसी वजह से अब खुद को बेहतरीन फॉर्म में लाने के लिए पृथ्वी शॉ डोमेस्टिक क्रिकेट में भाग ले रहे हैं। ये इस समय लंदन में खेली जा रही रॉयल ओडीआई कप 2024 में नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से खेल रहे हैं।
चेतेश्वर पुजारा (ससेक्स)
बेहतरीन बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को मैनेजमेंट के द्वारा एक साल से भारतीय टीम से बाहर हैं। लेकिन इसके बावजूद इन्होंने हार नहीं मानी है और ये डोमेस्टिक क्रिकेट में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा इस समय रॉयल ओडीआई कप 2024 में ससेक्स की टीम की तरफ से खेल रहे हैं।
जयदेव उनादकट (ससेक्स)
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को लंबे समय के बाद साल 2022 में भारतीय टीम में शामिल किया गया था और कहा जा रहा था कि, अब ये लगातार भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। मगर महज कुछ शृंखलाओं के बाद ही इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसके बावजूद ये डोमेस्टिक टूर्नामेंट में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। उनादकट इस समय रॉयल ओडीआई कप 2024 में ससेक्स की टीम की तरफ से खेल रहे है।
अजिंक्य रहाणे (लीसेस्टरशायर)
बेहतरीन बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को भारतीय टीम से बाहर हुए करीब एक साल हो गए हैं और अब इन्हें सिर्फ और सिर्फ डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट में ही खेलते हुए देखे जा सकते हैं। अजिंक्य रहाणे इस समय रॉयल ओडीआई कप 2024 में लीसेस्टरशायर की तरफ से खेल रहे हैं और इस टूर्नामेंट में इन्होंने हाल ही में अर्धशतकीय पारी खेली है।
सिद्धार्थ कौल (नॉर्थम्पटनशायर)
तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को भी मैनेजमेंट के द्वारा लंबे अरसे से भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। सिद्धार्थ कौल इस समय कई डोमेस्टिक टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। कौल मौजूदा समय में नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से रॉयल ओडीआई कप 2024 में हिस्सा ले रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – पंत-हार्दिक बाहर, तो पराग-संजू को मौका, पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित!