After Rahul Dravid, not VVS Laxman, but this 2011 World Cup winning player will become the head coach of Team India.

Rahul Dravid : टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कोचिंग कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही समाप्त हो जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया जब जुलाई 2024 के महीने में ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका का दौरा करेगी तो उस समय टीम इंडिया के नए हेड कोच के लीडरशिप में खेलते हुए नज़र आएगी.

कई मीडिया हाउस का मानना है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद टीम इंडिया के नए हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण होंगे लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऐसा होने की उम्मीद अब कम ही नज़र आ रही है वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया (Team India) के लिए वर्ल्ड कप 2011 में खेलने वाले इस विजेता खिलाड़ी को बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया के नए हेड कोच की जिम्मेदारी प्रदान कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ खत्म हो जाएगा राहुल द्रविड़ का कार्यकाल

Rahul Dravid

टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुक़ाबले के साथ ही समाप्त हो गया था लेकिन फिर बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ और उनके साथी स्टाफ़ का कोचिंग कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक के लिए एक्सटेंड कर दिया था.

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कोचिंग कार्यकाल में टीम इंडिया के प्रदर्शन शानदार रहा लेकिन टीम इंडिया उनके कोचिंग कार्यकाल के दौरान भी एक भी आईसीसी ख़िताब अपने नाम कर पाने में असमर्थ रही लेकिन उसके बावजूद राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल को बीसीसीआई के द्वारा टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) तक के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है.

वीवीएस लक्ष्मण नहीं वीरेंद्र सहवाग बन सकते है टीम इंडिया के हेड कोच

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कोचिंग कार्यकाल समाप्त होने के बाद सभी भारतीय क्रिकेट समर्थकों को यहीं लग रहा है कि टीम इंडिया के नए हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण ही होंगे लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही है कि टीम इंडिया के लिए साल 2011 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाग लेकर टीम इंडिया (Team India) को दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग को भी बीसीसीआई टीम इंडिया के अगले हेड कोच की जिम्मेदारी दे सकती है.

Advertisment
Advertisment

वीरेंद्र सहवाग ने इससे पहले साल 2017 के दौरान जब टीम इंडिया को हेड कोच की जरूरत थी उस समय भी अप्लाई किया था और मौजूदा क्रिकेट सेट-अप को देखे तो उसमे टीम इंडिया को वीवीएस लक्ष्मण नहीं वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ी की जरुरत है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार है वीरेंद्र सहवाग के आंकड़े

Rahul Dravid

टीम इंडिया के लिए साल 1999 में अपना पहले इंटरनेशनल मुक़ाबला खेलने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भारत के लिए इंटरनेशनल पर 14 साल तक खेला है. इस दौरान वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 मुक़ाबले खेले है.

टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेले 104 टेस्ट मैचों में 49.34 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 8586 रन बनाए है. टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में खेले 251 वनडे में 35.05 की औसत से बल्लेबाज़ी से करते हुए 8273 रन बनाए है. उन 19 टी20 मुक़ाबलों में वीरेंद्र सहवाग ने 21.88 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 394 रन बनाए है.

इसे भी पढ़ें – जडेजा से भी 2 कदम आगे हैं धोनी, खुद करोड़ों कमाने के बावजूद अपने ही बड़े भाई को नहीं देते 2 वक्त की रोटी