Ravindra Jadeja: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चूका है. भारतीय टीम के खिलाड़ी अब दूसरे मुकाबले की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम को रवींद्र जडेजा के रूप में झटका लग गया है.
दरअसल, रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए हैं जिसके वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ गया है. हालांकि, रवींद्र जडेजा ही नहीं बल्कि एक और दिग्गज खिलाड़ी दूसरे मुकाबले से पहले चोटिल हो गया है.
चेतेश्वर पुजारा भी हुए चोटिल
टेस्ट क्रिकेट के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया गया है. ऐसे में पुजारा इन दिनों घरेलू फार्मेट के सबसे पॉपुलर टूर्नामेंट यानी रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं.
हालांकि, रणजी ट्रॉफी के दौरान चेतेश्वर पुजारा के चोटिल होने की जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, पुजारा के पीठ में चोट लग गई है. जिसके वजह से वो अनफिट हो गए हैं. हालांकि, अब तक उनको बाहर होने की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उनको चोटिल होने की जानकारी सामने आने के बाद से पुजारा के फैंस उदास हो गए हैं.
Looks like Pujara’s having a stiff back today. Saurashtra’s trailing by 400-plus runs and he’s now out there, attempting to cut the deficit after receiving some attention early on. #RanjiTrophy pic.twitter.com/Ts2xP4iQAk
— Lalith Kalidas (@lal__kal) January 28, 2024
आखिरी के 3 मुकाबलों के लिए हो सकती है टीम इंडिया में वापसी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है. पहले 2 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान पहले ही हो चुका था. जिसमें चेतेश्वर पुजारा को मौका नहीं दिया गया था. जिसके बाद से काफी ज्यादा विवाद देखने को मिला था.
हालांकि, सुत्रों की माने तो इस सीरीज के आखिरी के 3 मुकाबलों के लिए चेतेश्वर पुजारा की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इसको लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. अब देखना होगा कि क्या इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी के 3 मुकाबलों के लिए चेतेश्वर पुजारा की टीम इंडिया में एंट्री होती है या नहीं.
यह भी पढ़ें-विशाखापत्तनम टेस्ट के लिए नई टीम इंडिया का ऐलान, सरफ़राज़ को मिला मौका, तो द्रविड़ के 2 फेवरेट खिलाड़ी हुए बाहर