Posted inक्रिकेट (Cricket)

RCB और RR के बाद शाहरुख़ खान भी बेच रहे KKR की हिस्सेदारी, इस वजह से उठा रहे कदम

KKR

KKR valuation and ownership : आईपीएल फ्रेंचाइज़ियों की बढ़ती वैल्यू और ग्लोबल निवेशकों की दिलचस्पी के बीच अब एक और बड़ा नाम चर्चा में आ गया है। तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में आंशिक हिस्सेदारी बिक्री की खबरों ने क्रिकेट और बिज़नेस दोनों जगत में हलचल मचा दी है।

शाहरुख खान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और जूही चावला-जय मेहता के मेहता ग्रुप के स्वामित्व वाली यह फ्रेंचाइज़ी अब रणनीतिक बदलाव के दौर से गुजरती नजर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फैसला किसी मजबूरी का नहीं बल्कि बढ़ती वैल्यू और भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए लिया जा रहा है।

2008 की खरीद से अब तक का वैल्यू जर्नी

Replaying 2024: Kolkata Knight Riders' Third IPL Title And A Historic Mega Auction | Cricket News

कोलकाता नाइट राइडर्स को साल 2008 में करीब 75 मिलियन डॉलर में खरीदा गया था। उस समय आईपीएल एक नया कॉन्सेप्ट था और फ्रेंचाइज़ी वैल्यू को लेकर काफी अनिश्चितता थी। लेकिन बीते 17 वर्षों में आईपीएल ने खुद को दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे अमीर क्रिकेट लीग के रूप में स्थापित कर लिया है। KKR इस सफर में सबसे सफल और ब्रांड-फ्रेंडली टीमों में शामिल रही है।

तीन बार क्रमशः 2012 , 2014 और 2024 में खिताबी जीत , मजबूत फैन बेस और शाहरुख खान जैसे ग्लोबल आइकन की मौजूदगी ने इसकी ब्रांड वैल्यू को लगातार ऊपर पहुंचाया है। आज KKR को आईपीएल की सबसे कीमती संपत्तियों में गिना जाता है, यही वजह है कि इसमें हिस्सेदारी बेचने की खबर को मजबूती से देखा जा रहा है।

हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया और नोमुरा की भूमिका

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, इस संभावित डील के लिए इन्वेस्टमेंट बैंक नोमुरा को सेल-साइड एडवाइजर नियुक्त किया गया है। माना जा रहा है कि यह ट्रांजैक्शन जनवरी-फरवरी 2026 के बीच शुरू हो सकती है।

सूत्रों का कहना है कि इस चरण में सिर्फ माइनॉरिटी स्टेक ही बेची जाएगी, ताकि टीम की कंट्रोल स्ट्रक्चर में कोई बड़ा बदलाव न आए। फिलहाल यह साफ नहीं है कि कितने प्रतिशत शेयर बेचे जाएंगे या टारगेट वैल्यूएशन क्या होगा, लेकिन आईपीएल की मौजूदा मार्केट कंडीशन को देखते हुए यह डील काफी ऊंचे मूल्य पर हो सकती है।

RCB और RR के बाद KKR का रणनीतिक कदम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स जैसी फ्रेंचाइज़ियों के हिस्सेदारी बिक्री पर विचार करने के बाद KKR का यह कदम एक बड़े ट्रेंड की ओर इशारा करता है। फ्रेंचाइज़ी ओनर्स अब आईपीएल टीमों को सिर्फ खेल इकाई नहीं बल्कि एक हाई-वैल्यू एंटरटेनमेंट और मीडिया एसेट के रूप में देख रहे हैं। KKR में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के पास है, जबकि 45 प्रतिशत मेहता ग्रुप के पास है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेहता ग्रुप वैल्यू को और बढ़ाने के लिए माइनॉरिटी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहा है। हालांकि इस पूरे मामले पर अब तक KKR, रेड चिलीज़, जूही चावला, जय मेहता या नोमुरा की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़े : 6,6,4,4,4,4,4,4….. रणजी खेलने पहुंचे विराट कोहली का तांडव, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए खेली 169 रन की तूफानी पारी

FAQS

KKR ने कितनी बार आईपीएल का ख़िताब जीता हैं ?

तीन

KKR का मालिक कौन हैं ?

शाहरुख़ खान

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!