After RCB's eliminator defeat, not 1-2 but 3 players suddenly announced their retirement, 2 Indians included

RCB: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के एलिमिनेटर मुकाबले में 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का सामना राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से हुआ था, जिसमें आरसीबी (RCB) को 4 विकटों से हार का सामना करना पड़ा था।

बेंगलुरु की इस हार से सभी फैंस और खिलाड़ी काफी दुःखी हैं और इसी कड़ी में अब खबर आ रही है कि आरसीबी (RCB) के दो और आरआर (RR) के एक खिलाड़ी ने संन्यास का मन बना लिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और किन-किन खिलाड़ियों के संन्यास की बात कही जा रही है।

Advertisment
Advertisment

RCB और RR के इन खिलाड़ियों के संन्यास की खबरें आई सामने

After RCB's eliminator defeat, not 1-2 but 3 players suddenly announced their retirement, 2 Indians included

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरसीबी बनाम आरआर (RCB VS RR) मुकाबले के बाद दोनों टीमों के 3 खिलाड़ियों ने संन्यास का फैसला कर लिया है, जिसमें से 2 खिलाड़ी आरसीबी (RCB) के हैं और वहीं एक खिलाड़ी आरआर का है। रिपोर्ट्स के अनुसार आरसीबी की ओर से दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के बाद अब फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) भी संन्यास ले रहे हैं और राजस्थान की तरह से आर अश्विन (R Ashwin) ने संन्यास की तैयारी शुरू कर दी है।

कार्तिक के बाद डु प्लेसिस और अश्विन के संन्यास की खबर आई सामने

बता दें कि दिनेश कार्तिक ने कल मैच के बाद आधिकारिक तौर पर संन्यास का ऐलान कर दिया है और वह आज के बाद कभी भी आईपीएल में दिखाई नहीं देंगे। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच अब डु प्लेसिस और अश्विन के संन्यास की खबरें भी आने लगी हैं। खबरों के अनुसार डु प्लेसिस और अश्विन ने उम्र की वजह से संन्यास का फैसला किया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर दोनों ने इसका ऐलान नहीं किया है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन ऐसा होने की काफी संभावनाएं हैं।

सच में संन्यास ले सकते हैं डु प्लेसिस और अश्विन

मालूम हो कि डु प्लेसिस की उम्र 39 साल हो गई है और अश्विन भी अभी 37 साल के हैं। ऐसे में दोनों का अगले सीजन तक खेल पाना उतना आसान नहीं है। इसके अलावा अश्विन ने हाल ही में बताया था कि अब वह बूढ़े हो रहे हैं, जिस वजह से वह संन्यास ले सकते हैं। बताते चलें कि आईपीएल 2024 में डु प्लेसिस ने 438 रन बनाए हैं। वहीं अश्विन ने सिर्फ 9 विकेट लिया है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: अगले IPL में अपनी टीम लॉन्च करने वाले हैं एमएस धोनी, सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस को दी बड़ी खुशखबरी