T20 World Cup

T20 World Cup: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि, अब खबर रही आ रही है कि टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले टीम इंडिया (Team India) के तीन भारतीयों ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है।

T20 World Cup जीताने वाले इन तीन भारतीयों ने किया संन्यास का ऐलान

इस साल टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप का खिताब जीता है। टी20 विश्व कप की जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। अब टी20 विश्व कप के दौरान टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर, गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप ने भी टीम इंडिया को अलविदा सकते हैं। इनका भी कार्यकाल टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के समापन के साथ समाप्त हो गया है।

Gautam Gambhir बनाए गये टीम इंडिया के हेड कोच

भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व मेंटोंर गौतम गंभीर को टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौतम गंभीर ने खुद से साथ अपने पसंद के सपोर्ट स्टाफ को भी टीम में लाना चाहते हैं। ऐसे में विक्रम राठौर, पारस महाम्ब्रे और टी दिलीप की टीम इंडिया से विदाई हो सकती है। गौतम गंभीर चाहते हैं कि अभिषेक नायर को टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी दी गई है।

श्रीलंका दौरे से Gautam Gambhir संभालेंगे जिम्मेदारी

गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच पद की जिम्मेदारी श्रीलंका दौरे से संभालेंगे। इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन टी20आई मैचों की सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस दौरे से पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह टीम इंडिया के नियमित टी20आई कप्तान की भी नियुक्ति कर सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया के नये टी20आई कप्तान के रूप में इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के नाम का ऐलान हो सकता है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे पर रोहित की जगह ये 2 खिलाड़ी करेंगे कप्तानी! गौतम गंभीर ने आते ही बरसाई अपने फेवरेट खिलाड़ियों पर कृपा