T20 World Cup
T20 World Cup

T20 World Cup 2024 को भारतीय टीम ने शानदार अंदाज से अपने नाम किया है। भारतीय टीम ने इस पूरे ही वर्ल्ड कप में बेहतरीन खेल दिखाया और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर, 17 सालों से चले आ रहे T20 World Cup के सुखे को समाप्त कर दिया।

इस T20 World Cup में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभाल रहे थे और उनका सहयोग कर रहे थे इस जनरेशन के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली। विराट कोहली का बल्ला इस पूरे ही टूर्नामेंट में बेहद ही खामोश रहा और जब चला तो फिर ट्रॉफी भारत की झोली में आ गई।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup फाइनल के बाद रोहित-कोहली ने किया संन्यास का ऐलान

T20 World Cup 2024 फाइनल के ‘मैन ऑफ द मैच’ बनने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने अवार्ड सेरेमनी में अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया। विराट कोहली लंबे समय से इस प्रारूप में भारतीय टीम का हिस्सा थे और उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। विराट कोहली ने कहा कि इससे अच्छा फेयरवेल शायद मुझे नहीं मिल सकता।

विराट कोहली के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि यह मेरा आखिरी T20 World Cup था और इसके बाद अब मैं कभी भी T20 क्रिकेट में भारतीय टीम की जर्सी में नहीं दिखूंगा। इन दोनों ही खिलाड़ियों के रिटायरमेंट से भारतीय समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं।

अब इस खिलाड़ी के ऊपर है नजर

Ravindra Jadeja

जब से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने T20 World Cup फाइनल के बाद संन्यास का ऐलान किया है। तभी से सोशल मीडिया पर यह भी खबर तेजी के साथ चलाई जा रही है कि, अब टीम इंडिया का एक और दिग्गज जल्द से जल्द अपने संन्यास का ऐलान कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर उसमें से एक रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी अब जल्द ही अपने संन्यास के बारे में विचार कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

कुछ इस प्रकार का है करियर

अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में प्रदर्शन की तो एक ऑलराउंडर के तौर पर इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। रविंद्र जडेजा ने अपने T20 करियर में बल्लेबाजी के दौरान 74 मैचों की 41 पारियों में 21.45 की औसत और 127.26 की स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इन्होंने 74 मैचों की 71 पारियों में 29.85 की औसत और 7.15 के बेहतरीन इकोनॉमी रेट से 54 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – हार्दिक या स्टोक्स नहीं बल्कि ये हैं मौजूदा समय का सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर, टी20 वर्ल्ड कप में भी मचाया कोहराम

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...