Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया (Team India) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में T20 World Cup 2024 को अपने नाम किया है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले रोहित शर्मा और उनकी कप्तानी के ऊपर आलोचकों के द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे थे। इसके साथ ही कुछ लोगों ने तो यह भी पूछा कि, आखिरकार किस प्रदर्शन के आधार पर एक बार फिर से T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में सौंपी गई है।

लेकिन अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने T20 World Cup 2024 को अपने नाम कर सभी आलोचकों के मुंह पर ताला मार दिया है। T20 World Cup 2024 में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma ने किया संन्यास का ऐलान

रोहित शर्मा ने लिया टी20 इंटरनेशनल से संन्यास, तो जय शाह ने छोटे फॉर्मेट के लिए भारत के नए कप्तान का किया ऐलान 1

इस T20 World Cup में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे बेहद ही अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि मेरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुआत T20 World Cup के माध्यम से हुई थी और आज में इसी टूर्नामेंट के माध्यम से अपने करियर को विराम लगाने जा रहा हूं। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि, वो आगामी समय में बड़े प्रारुपों में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

Rohit Sharma कर सकते हैं रोहित को रिप्लेस

अब जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने T20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है तो सभी समर्थक यह सोच रहे हैं कि, अब आगामी T20 मैचों और श्रृंखलाओं में भारतीय टीम की कमान कौन संभालेगा। इसी सवाल के जवाब को लेकर पिछले कुछ दिनों से यह कहा जा रहा था कि अब T20 क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में होगी। पहले भी कई मर्तबा रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।

कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े

अगर बात करें हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बतौर कप्तान प्रदर्शन की तो इन्होंने अपने अभी तक के करियर में टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम की कमान कई मर्तबा संभाली है और एक कप्तान के तौर पर इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। हार्दिक पंड्या ने अभी तक में भारतीय टीम के लिए कुल 16 मैचों में कप्तानी की है और इसमें से इन्होंने 10 मैचों में टीम को जीत दिलाई है जबकि 5 मैचों में टीम को हार मिली है। वहीं इनकी कप्तानी में एक मैच बेनातीजा साबित हुआ है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – रोहित-कोहली के बाद इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने भी किया संन्यास का ऐलान, अब नहीं खेला क्रिकेट

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...