after-rohit-sharma-leaves-the-captaincy-this-28-year-old-player-can-become-the-captain-of-team-india

Rohit Sharma: टीम इंडिया फिलहाल अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है। जहाँ 3 वनडे, 3 टी20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसमें रोहित शर्मा को व्हाइट बॉल सीरीज से आराम दिया गया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में बड़ा ही शानदार प्रदर्शन किया था।

लेकिन फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा अब 36 साल के हो चुके हैं। ऐसे में अब उनमें ज्यादा क्रिकेट नहीं बची है। हो सकता है एक-दो साल क्रिकेट खेलने के बाद वो संन्यास ले ले। टीम में फिलहाल ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जो रोहित शर्मा की जगह तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाल सकता है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ले सकते हैं संन्यास

रोहित शर्मा के कैप्टेंसी छोड़ते ही तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का नया कप्तान बन जायेगा ये 28 साल का खिलाड़ी 1

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में बेहद शानदार फार्म में थे।  न सिर्फ उनकी बल्लेबाजी पालकी उनकी कप्तानी को भी पूरी दुनिया में खूब सराहना मिली।  टीम इंडिया ने जहां पूरे वर्ल्ड कप में शानदार पोजीशन किया तो वहीं फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम हार गई।   बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह आखिरी वनडे वर्ल्ड कप साबित हो सकता है। क्योंकि रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं अगला वर्ल्ड कप 2027 में खेला जाना है।

तब वह 40 साल के हो चुके होंगे। ऐसे में उनका अगला क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने और उसमें कप्तानी करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।  अगली दो आईसीसी ट्रॉफीज की बात की जाए तो 2024 में T20 वर्ल्ड कप है। तो वहीं 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी।  खबरों की मानें तो 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संन्यास ले सकते हैं।

श्रेयस अय्यर संभाल सकते हैं Team India की कमान

रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया की कमान संभालने वाले दावेदारों की एक लंबी लिस्ट है।  अगर इस लिस्ट में कुछ नाम शॉर्ट लिस्ट किए जाएं तो इसमें श्रेयस अय्यर का नाम भी मौजूद होगा।  28 साल की श्रेयस अय्यर आईपीएल में शानदार कप्तानी का जलवा दिखा चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स को उन्होंने अपनी कप्तानी में फाइनल खिलाया था।

Advertisment
Advertisment

अगले सीजन में वह कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।  श्रेयस अय्यर के अंदर कप्तानी की प्रतिभा है। रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद वो तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी का अच्छा विकल्प हो सकते हैं।

Also Read: 28 दिनों तक टीम को सिर्फ पानी पिलाएंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, अफ्रीका दौरे पर नहीं मिलेगा एक भी मैच खेलने का मौका

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.