टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने T20 World Cup 2024 के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ही विराट कोहली ने भी T20 क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है संन्यास के दौरान रोहित शर्मा विराट कोहली ने इस बात पर जोर दिया था कि अब वह T20 क्रिकेट में सिर्फ और सिर्फ युवा खिलाड़ियों का मौका देने के बारे में विचार कर रहे हैं। इसके साथ यह खबर आ रही है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को देखकर टीम इंडिया के अन्य कई खिलाड़ी T20 करियर को विराम लगाने के बारे में विचार कर सकते हैं।
Rohit Sharma-विराट कोहली के बाद संन्यास ले सकते हैं ये खिलाड़ी
ईशान किशन
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर कर दिया है। बीसीसीआई के द्वारा लिया गया यह निर्णय कहीं ना कहीं दर्शाता है कि, ईशान किशन को वह अब किसी भी फॉर्मेट में कंसीडर नहीं करेंगे। इसी वजह से ईशान किशन क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर किसी दूसरे मुल्क से खेलने के लिए अपना इंट्रेस्ट दिखा सकते हैं।
केएल राहुल
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पिछले कुछ समय से क्रिकेट के मैदान में लगातार असफल साबित हुए हैं। इसके साथ ही उनकी फिटनेस भी लगातार खराब होती दिख रही है। केएल राहुल के बारे में कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट इन्हें सिर्फ बड़े प्रारूप में भारतीय टीम का हिस्सा बनाएगी। इसी वजह से केएल राहुल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से अपने संन्यास का ऐलान कर सकते है।
श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को मैनेजमेंट के द्वारा पिछले कुछ टी20 मैचों से भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा यह खबर आ रही है कि, इन्हें आगे भी किसी भी मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। ऐसे में इनके पास अब टी20 क्रिकेट से संन्यास के अलावा कोई भी विकल्प नहीं है।
युजवेन्द्र चहल
टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल को मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में शामिल तो जरूर किया जाता है लेकिन इन्हें किसी भी मैच की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाता। इसी वजह से यह खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा लगातार नजरअंदाज होने के बाद ये अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
भुवनेश्वर कुमार
टीम इंडिया के बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों में से एक भुवनेश्वर कुमार भी लंबे समय से भारतीय थिंक टैंक से बाहर चल रहे हैं और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अब इनके पास संन्यास के अलावा कोई भी विकल्प नहीं है। कहा जा रहा है कि, अगर ये डोमेस्टिक में भी फ्लॉप होते हैं तो फिर ये अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – रोते हुए हार्दिक पांड्या को अकेला छोड़ गईं नताशा, भारत लौटते ही होगा तलाक, दोनों नहीं चाहते एक दूसरे का साथ