भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 7 मई के दिन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण साल 2013 में किया था और ये लगातार कई सालों तक टेस्ट क्रिकेट में बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज खेल रहे थे। मगर साल 2019 में इन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में मौका दिया गया और एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर इन्होंने कई मानक अपने नाम स्थापित किए हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास लेने के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों के संन्यास की खबर से सभी चाहने वाले उबरे ही थे कि, अब खबरें आई हैं कि एक और दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
Rohit Sharma के बाद इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

क्रिकेट के सभी चाहने वाले अभी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास की खबरों से उबरे ही थे कि अब दूसरे दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर सभी को मायूस कर दिया है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजलों मैथ्यूज हैं।
लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा लेने के बाद अब मैथ्यूज ने अब अलविदा कहने का फैसला किया है। इन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक पोस्ट के माध्यम से संन्यास की खबर को सभी के साथ साझा किया। इस खबर को सुनने के बाद इनके सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Thank you, Angelo Mathews, for 17 years of dedication, resilience, and brilliance in Test cricket🇱🇰 🏏
Angelo Mathews retires from Test cricket. His final red-ball match will be against Bangladesh in June.#LKA #AngeloMathews #Cricket #SriLanka pic.twitter.com/tUPzpscOgd
— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 (@SriLankaTweet) May 23, 2025
मैथ्यूज ने व्यक्त किया सभी का आभार
श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजलों मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और ये अब सिर्फ सीमित ओवरों की क्रिकेट में श्रीलंका के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। इन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए संन्यास की खबरों को सभी के साथ साझा किया।
इन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, “क्रिकेट के सबसे बेहतरीन प्रारूप से संन्यास लेने का ये सबसे बेहतरीन समय है। मैंने इस प्रारूप को इंजओय किया और कई महत्वपूर्ण यादें बनाई। मुझे यहाँ तक पहुंचाने में मेरे कप्तानों और साथी खिलाड़ियों का योगदान रहा है और मैं सभी का धन्यवाद करता हूँ। मैं क्रिकेट के अन्य दो प्रारूपों में खेलता रहूँगा और जब भी मैनेजमेंट को मेरी जरूरत महसूस हो मुझे बेझिझक बुला सकती है।”
इसे भी पढ़ें – ‘हमने 15-20 रन ज्यादा….’ लखनऊ के खिलाफ मिली हार के बाद निराश नजर आए शुभमन गिल, गेंदबाजों के सर फोड़ा हार का ठीकरा
इस प्रकार का है टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन
अगर बात करें दिग्गज श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजलों मैथ्यूज के टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने टेस्ट करियर में खेले गए कुल 118 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 44.62 की औसत से 8167 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 16 शतकीय और 45 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 33 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – GT vs LSG LIVE BLOG, IPL 2025 64th MATCH: इस मामले में गुजरात का गेम ख़राब कर गई लखनऊ, अहमदाबाद में 33 रन से हराया