Posted inक्रिकेट (Cricket)

धवन के बाद दुनिया के नंबर-1 स्पिनर ने भी किया संन्यास का ऐलान, बोला ‘बस मैं अब बहुत थक गया….’.

Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan: हाल ही में क्रिकेट जगत ने बड़ा नुकसान झेला। दरअसल टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इंटरनेशनल क्रिकेट व घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। बता दें कि वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में खेला था।

टीम में मौका न मिलने से निराश होकर 38 वर्षीय क्रिकेटर ने यह फैसला लिया। बता दें कि वह आगामी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। हालांकि केवल धवन ही नहीं, बल्कि जल्द दुनिया का नंबर-1 स्पिनर भी क्रिकेट के एक प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं। उन्होंने इसके संकेत दे दिए हैं। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर की बात कर रहे हैं।

राशिद खान टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास!

Rashid Khan

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर और दुनिया के नंबर-1 टी20 स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) हैं। ये 25 वर्षीय खिलाड़ी जल्द टेस्ट क्रिकेट को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कहने वाले हैं। हाल ही में लेग स्पिनर ने लंबे फॉर्मैट से एक साल का ब्रेक लेकर इसी ओर इशारा किया है। हाल ही में राशिद घरेलू टूर्नामेंट शापगीजा टी20 लीग के दौरान चोटिल हो गए थे।

उनके लोअर बैक में खिंचाव आ गया था। इसके चलते वह न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से बाहर हो गए। उन्हें टीम में इसी वजह से जगह नहीं दी गई थी। पिछले कुछ समय से राशिद खान लगातार फिटनेस संबंधित समस्याओं से जूझते आ रहे हैं। इससे पहले वह द हंड्रेड लीग भी पूरा नहीं खेल सके।

बोर्ड के अधिकारी ने दी बड़ी जानकारी

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान राशिद खान के ब्रेक को लेकर कहा, “राशिद खान की लोअर बैक में इंजरी है। उसे इस कारण काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से एक साल का ब्रेक लिया है।”

कुछ ऐसा है उनका इंटरनेशनल करियर

राशिद खान (Rashid Khan) के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो वह अफगानिस्तान की ओर से 103 वनडे, 93 टी20 व 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। वनडे में उनके नाम 183 विकेट और 1316 रन दर्ज है। वहीं टी20 में दाएं हाथ के गेंदबाज ने 152 विकेट लेने के अलावा 460 रन ठोके हैं। टेस्ट में उन्होंने 34 विकेट अपने नाम किए हैं।

 

यह भी पढ़ें: धवन और बरिंद्र सरन के बाद अगले 24 घंटो में ये 3 भारतीय खिलाड़ी भी कर रहे संन्यास का ऐलान, फिर खेलेंगे लीजेंड्स लीग

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!