After Team India, this player is also out of IPL, will have to retire at the age of 30, not expected to be sold even in auction

IPL : भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का टूर्नामेंट समाप्त हो गया है. इस मल्टी नेशन क्रिकेट टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद सभी भारतीय क्रिकेट समर्थको की नज़र अगले वर्ष होंने वाले आईपीएल (IPL) सीजन पर आ गई है. जिसके चलते 26 नवंबर को सभी 10 फ्रैंचाइज़ी ने अपने टीम स्क्वाड में आईपीएल 2024 के सीजन के लिए रिटेन और रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है.

इसी बीच आईपीएल 2024 के ऑक्शन में एक ऐसा भारतीय खिलाड़ी भी मौजूद है जिन्हें पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए भी खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में अगर यह भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2024 के ऑक्शन के दौरान भी अनसोल्ड ही रहता है तो यह भारतीय खिलाड़ी निराश होकर 30 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेना का फैसला भी कर सकता है.

Advertisment
Advertisment

साल 2022 में हुए इंग्लैंड दौरे के बाद नहीं मिला है मौका

hanuma vihari

टीम इंडिया के लिए 16 टेस्ट मैच खेल चूके भारतीय बल्लेबाज़ हनुमा विहारी ने टीम के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुक़ाबला इंग्लैंड दौरे पर हुए पांचवे टेस्ट मैच के दौरान खेला था. हनुमा विहारी ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. साल 2020-21 में हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे के सिडनी टेस्ट मैच में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के लिए टेस्ट मैच बचाया था. टेस्ट क्रिकेट में हनुमा विहारी ने टीम इंडिया के लिए अब तक 1 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारी खेली है.

ऑक्शन में शामिल है हनुमा विहारी का नाम

IPL 2024

19 दिसंबर को होने वाले आईपीएल 2024 के ऑक्शन के प्लेयर लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ हनुमा विहारी का भी नाम शामिल है लेकिन बीते 4 सीजन से हनुमा विहारी को आईपीएल (IPL) में किसी भी फ्रैंचाइज़ी ने अपने स्क्वाड में शामिल नहीं किया है. ऐसे में आईपीएल 2024 के ऑक्शन के दौरान कोई फ्रैंचाइज़ी हनुमा विहारी के नाम पर बोली लगाएगी। ऐसा होने के चांस काफी कम ही दिखाई दे रहे है. जिसके चलते हनुमा विहारी मौके न मिलने की वजह से 30 वर्ष की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.

Advertisment
Advertisment

साल 2019 के बाद नहीं मिला है आईपीएल में मौका

Hanuma Vihari

हनुमा विहारी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए की थी. उसके बाद साल 2019 के आईपीएल (IPL) ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें अपने साथ रखा था लेकिन सीजन में उन्हें केवल 2 ही मुक़ाबलों में खेलने का मौका मिला. हनुमा विहारी के आईपीएल करियर की बात करे तो अब तक उन्होंने आईपीएल (IPL) में 24 मुक़ाबले खेले है और इस दौरान उन्होंने 284 रन बनाए है और आईपीएल करियर में उन्होंने 1 विकेट भी हासिल किया हुआ है.

इसे भी पढ़ें – अफ्रीका ODI सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित! एक साथ 3 खिलाड़ियों का डेब्यू, तो रोहित के फेवरेट को राहुल ने किया बाहर