Temba Bavuma
Temba Bavuma

Temba Bavuma: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम ने टी 20 सीरीज को 1-1 की बराबरी पर समाप्त किया है तो वहीं वनडे सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम किया है। जबकि टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) 0-1 से पिछड़ी हुई है और सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 3 जनवरी को केपटाउन के मैदान में खेला जाएगा।

यह मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाला है क्योंकि एक ओर जहाँ दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच को जीतकर 2-0 से सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी तो वहीं भारतीय टीम मैच को जीत कर सीरीज बराबरी करने की कोशिश कर सकती है।

भारत-अफ्रीका सीरीज के बीच ही अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान तेंबा बवूमा (Temba Bavuma) चोटिल हो गए थे और उनकी जगह पर अफ्रीकी बल्लेबाज डीन एल्गर ने टीम की कप्तानी की थी। लेकिन अब खबर आई है कि, तेंबा बवूमा (Temba Bavuma)  के बाद उनकी टीम का एक और धाकड़ खिलाड़ी चोटिल होकर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गया है।

Temba Bavuma के बाद बीच सीरीज में चोटिल हुआ यह खिलाड़ी

Gerald Coetzee
Gerald Coetzee

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान तेंबा बवूमा (Temba Bavuma) तो पहल ही चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं लेकिन अब उनके टीम का एक और खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी अफ्रीकी समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं और वो जल्द से जल्द अपने इस खिलाड़ी के रिकवर होने की दुआ कर रहे हैं।

अफ्रीकी टीम के स्टार गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जे (Gerald Coetzee) पहले मैच में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे और रिपोर्ट आने के बाद इस बात का खुलासा किया गया था कि, उन्हें आंतरिक सूजन आ गया है और इसी वजह से वो दूसरे मैच की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

पहले मैच में की थी शानदार गेंदबाजी

अफ्रीकी टीम के स्टार गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जे (Gerald Coetzee) ने भारतीय टीम के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में बहुत ही बेहतरीन गेंदबाजी की थी और इस गेंदबाजी की बदौलत ही टीम ने भारतीय टीम को पारी और 32 रनों के बाद अंतर से हराया था। गेराल्ड कोएट्जे ने इस मैच की पहली पारी में गेंदबाजी के दौरान 16 ओवरों में 1 विकेट अपने नाम किया था, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने कोई विकेट अपने नाम नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें – गौतम गंभीर के चेले ने बल्ले से रचा इतिहास, ठोक डाले एक साथ 7 छक्के, जड़े मात्र 14 गेंद पर 70 रन

 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...