After the announcement of India's World Cup team Axar Patel replaced by T Natarajan

Axar Patel: टीम इंडिया आईपीएल खत्म होने के बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लेने जाएगी। इसका आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है। बीसीसीआई ने बीते दिन विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया। इसमें कई चौंकाने वाले नाम शामिल थे। सोशल मीडिया पर कई प्लेयर्स जो नहीं चुने गए, उनको खिलाने की मांग की जा रही थी। वहीं अक्षर पटेल (Axar Patel) जैसे खिलाड़ी के चयन पर काफी सवाल भी उठे। इसी बीच खबर आ रही है कि अक्षर को टी नटराजन ने रिप्लेस कर दिया है।

Axar Patel होंगे विश्व कप के स्क्वॉड से बाहर

Axar Patel
Axar Patel

अक्षर पटेल (Axar Patel) इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल इस ऑलराउंडर को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह दी गई है। हालांकि टीम मैनेजमेंट के इस फैसले का काफी विरोध हो रहा है। दरअसल फैंस का कहना है कि उनकी जगह रिंकू सिंह या टी नटराजन को मौका दिया जा सकता था। इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही हैं कि 25 मई को फाइनल टीम की घोषणा के समय अक्षर (Axar Patel) के स्थान पर नटराजन को मौका दिया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में ऐसा रहा है Axar Patel का प्रदर्शन

वेस्टइंडीज की पिच अपेक्षा से थोड़ी धीमी रहने वाली है। इसी को ध्यान में रखकर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने अक्षर पटेल (Axar Patel) को अतिरिक्त स्पिनर के रूप में शामिल किया। हालांकि आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के इस ऑलराउंडर ने कुल 11 मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने बल्ले से 24.83 की औसत से 149 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ अक्षर (Axar Patel) की गेंदबाजी पर नजर डालें तो उन्होंने कुल 9 विकेट हासिल किए हैं।

टी नटराजन ने किया है काफी प्रभावित

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी टी नटराजन के लिए आईपीएल 2024 काफी शानदार गुजरा है। उन्होंने अबतक कुल 8 मैच खेले हैं। इनमें तेज गेंदबाज ने 19.13 की बेहतरीन औसत से 15 विकेट हासिल किए हैं। उनकी इकोनॉमी महज 8.96 की रही है, जोकि काफी काबिले तारीफ है। ऐसे में अगर वह अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला टी20 विश्व कप खेलने जाते हैं, तो यह भारतीय टीम के लिए फायदे का सौदा रहेगा। देखना है टीम मैनेजमेंट उन्हें स्क्वॉड का हिस्सा बनाती है या नहीं।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली की टीम में 4 तो राजस्थान में हुए 3 बड़े बदलाव, IPL के सबसे अहम मुकाबले के लिए दोनों ने तैयार की खूंखार प्लेइंग XI

Advertisment
Advertisment