भारत की वर्ल्ड कप टीम के ऐलान के बाद रोहित शर्मा को लगा बड़ा झटका, ऋतुराज गायकवाड़ ने कर दिया रिप्लेस 1

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत 1 जून से हो रही और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप के लिए कई टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जबकि पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी टीमों ने अभी तक अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान नहीं किया है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान 30 अप्रैल को ही कर दिया गया था। टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को चुना गया है। वहीं, इस बीच टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले रोहित शर्मा को बड़ा झटका लगा है और उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने रिप्लेस कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma को गायकवाड़ ने किया रिप्लेस

भारत की वर्ल्ड कप टीम के ऐलान के बाद रोहित शर्मा को लगा बड़ा झटका, ऋतुराज गायकवाड़ ने कर दिया रिप्लेस 2

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत में अभी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन खेला जा रहा है। जिसमें रोहित शर्मा का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों से काफी खराब रहे हैं और वह रन बनाने के मामले में इस सीजन 14वें नंबर पर चल रहे हैं।जबकि टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा को इस सीजन रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

ऋतुराज गायकवाड़ अब रन बनाने के मामले में आईपीएल 2024 में पहले स्थान पर आ गए हैं। हालांकि, ऋतुराज गायकवाड़ को शानदार प्रदर्शन के बाद भी टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं दिया गया है। जबकि रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया है।

500 से ज्यादा रन बना चुकें गायकवाड़

बता दें कि, आईपीएल 2024 में अभी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का नाम हैं। क्योंकि, गायकवाड़ ने अबतक 10 मैचों की 10 पारियों में उन्होंने 63 की औसत और 146 की स्ट्राइक रेट से 509 रन बना चुकें हैं। जबकि इस सीजन उनके नाम 1 शतक और 4 अर्धशतक है। जबकि दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम है। कोहली ने 10 मैचों में 71 की औसत और 147 की स्ट्राइक रेट 500 रन बना चुकें हैं।

Advertisment
Advertisment

रोहित के नाम हैं 326 रन

जबकि बात करें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के आईपीएल 2024 में प्रदर्शन की तो उन्होंने अबतक 11 मैचों में 32 की औसत और 154 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा अबतक इस सीजन 1 शतक लगा चुकें हैं।

Also Read: SRH में 3 तो मुंबई इंडियंस में हुए 4 बड़े बदलाव, सम्मान की लड़ाई के लिए हार्दिक पांड्या ने बनाई तगड़ी प्लेइंग इलेवन