Mohammad Siraj replaced by Harshal Patel

Mohmmad Siraj: अमेरिका और जून में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (ICT) का ऐलान हो चुका है। इस टीम में आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को जगह दी गई है। हालांकि, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohmmad Siraj) का प्रदर्शन आईपीएल के सीजन में काफी खराब रहा, फिर भी वें टीम में जगह बनाने में सफल रहे। जबकि, प्रदर्शन के मामले में हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने उन्हें रिप्लेस किया है।

Mohmmad Siraj को हर्षल पटेल ने किया रिप्लेस

Harshal Patel
Harshal Patel

पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) को आईपीएल 2024 में भले ही शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की टीम में जगह नहीं मिली है। लेकिन हर्षल पटेल ने आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohmmad Siraj) को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

Advertisment
Advertisment

हर्षल पटेल ने अपनी टीम पंजाब किंग्स के लिए 11 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। जबकि सिराज ने 10 मैचों में 8 विकेट लिया है। इसके साथ ही हर्षल पटेल ने सीएसके खिलाफ 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

पर्पल कैप की दौड़ में बुमराह-नटराजन के करीब पहुंचे पटेल

हर्षल पटेल (Harshal Patel) 11 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 24.00 और इकॉनमी रेट 10 का रहा है। वहीं, विकेटों के मामले में पहले नंबर पर मुंबई इंडियंस (MI) के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का दबदबा बरकरार है।

बुमराह ने 11 मैचों में 16.11 शानदार औसत और 6.25 की इकॉनमी  रेट से 17 विकेट चटकाए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर टी नटराजन ने 8 मैचों में 19.13 की औसत और 8.96 की इकॉनमी रेट  से 15 विकेट झटके हैं। टी20 विश्व कप की बतौर तेज गेंदबाज शामिल किए अर्शदीप सिंह ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 विकेटों के साथ पर्पल कैप की दौड़ में बने हुए हैं।

टी20 विश्व कप में भारत का पहला मैच

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup) में भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ पाँच जून को खेलगी। वहीं, भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) का हाई-वोल्टेज मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम पहली बार आईसीसी टी20 विश्व कप की मेजबानी कर रहे अमेरिका से 12 जून को टूर्नामेंट का अपना तीसरा मुकाबला खेलेगी।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! हार्दिक पांड्या की सालों बाद वापसी