टीम इंडिया (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) के फाइनल में पहुंच चुकी है। कल खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। अब टीम इंडिया का फाइनल में मुकाबला उस टीम से होगा जो आज खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में जीतेगी। इसके बाद टीम इंडिया को इसी साल एशिया कप की मेजबानी भी करनी है। इसके लिए टीम चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के बाद जुटेगगी। हालांकि टीम ने अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड तय कर ली है।
Asia Cup 2025: सूर्या होंगे टीम इंडिया के कप्तान
सितंबर-अक्टूबर में शुरू होने वाले एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) की कप्तान सूर्याकुमार यादव संभालते दिखेंगे। मैनेजमेंट ने एक फिर उनपर भरोसा जताने का फैसला किया है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) एक भी टूर्नामेंट नहीं हारी है। ऐसे में उन्हें आगामी टूर्नामेंट में टीम (Team India) की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बता दें कि मौजूदा टी20 फॉर्मेट टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सूर्या कुमार यादव ही कर रहे हैं। वहीं कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिलने की संभावना है।
युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
एशिया कप 2025 में मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। इसमें हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। इसके अलावा शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया जा सकता है। एशिया कप के बाद टीम इंडिया (Team India) 2026 टी20 वर्ल्डकप भी खेलेगी। ऐसे में आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम स्क्वाड तैयार की जा रही है।
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 स्क्वॉड
सूर्याकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल
डिस्क्लेमर: यह लेख मनोरंजन के लिहाज से लिखी गई है। टीम ने अब तक इसकी कोई घोषणा नहीं की है।