ICC: वर्ल्ड कप 2023 सब अपने अंतिम छोर की ओर चल पड़ा है. अब वर्ल्ड कप में कुल चार मुकाबले और खेले जाने हैं जिनमें दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मुकाबला है। सभी टीमों के प्रदर्शन देखें तो इस वर्ल्ड कप में कुछ टीमों ने चौंकाया है तो वहीं कुछ ने हैरान किया है। 1996 के वर्ल्ड कप की विजेता टीम श्रीलंका के लिए वर्ल्ड कप 2023 से बुरे सपने से कम नहीं है। पहले जहां श्रीलंका क्वालीफाई राउंड खेल कर वर्ल्ड कप 2023 में आई।
तो वहीं वर्ल्ड कप 2023 में बुरी तरह हार के बाहर हुई। इसी बीच कल यानी 10 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड कर दिया। वहीं अब एक और बुरी खबर आई है कि श्रीलंकाई टीम आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई है आईए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
ICC ने बैन किया श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड
कल यानी 10 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड कर दिया है। आईसीसी(ICC) ने पाया है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में सरकारी हस्तक्षेप कहीं ज्यादा है और यह आईसीसी के नियम और कानून के विरुद्ध है।
इसी के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC) ने तत्काल प्रभाव के साथ श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को अपनी सदस्यता से सस्पेन्ड कर दिया है। एक और वर्ल्ड कप में इतनी बुरा प्रदर्शन उसके बाद इस खबर के आने के बाद से श्रीलंका क्रिकेट में भूचाल आ गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हुई श्रीलंका
ICC द्वारा श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड पर सस्पेन्ड हुआ तो वहीं न्यूजीलैंड से अपना वर्ल्ड कप 2023 में आखिरी मुकाबला हारने के बाद श्रीलंकाई टीम जहां वर्ल्ड कप 2023 से बुरी तरह बाहर हुई। अब श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए एक बेहद बुरी खबर आई है कि श्रीलंका क्रिकेट टीम पाकिस्तान में होने वाली 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो चुकी है।
श्रीलंकाई टीम के पास मौका था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले को जीत के अपने आप को टॉप 8 में बना के रखे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर पाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आपको बता दें कि पाकिस्तान समेत वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका की टॉप 7 टीम 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनेंगी।