हार के बाद धोनी ने कोहली सहित RCB के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से किया इंकार, सरेआम उड़ाई जेंटलमैन गेम की धज्जियां 1

RCB: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम ने सभी को हैरान करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही है। ऐसा इस लिए है क्योंकि, आरसीबी टीम अपने पहले 8 मैचों में मात्र 1 जीत हासिल कर पाई थी। लेकिन इसके बाद टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई।

आईपीएल 2024 के अपने आखिरी लीग मैच में आरसीबी ने 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर प्लेऑफ में पहुंची है।आरसीबी और सीएसके के बीच खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने 27 रनों से जीत हासिल की। वहीं, रोमांचक मुकाबले में मिली हार के बाद सीएसके के दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आरसीबी के खिलाड़ियों के हाथ मिलाने से इंकार कर दिया। जिसके बाद इस बात को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है।

Advertisment
Advertisment

RCB टीम से हाथ नहीं मिलाए धोनी

हार के बाद धोनी ने कोहली सहित RCB के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से किया इंकार, सरेआम उड़ाई जेंटलमैन गेम की धज्जियां 2

आईपीएल 2024 में सीएसके की कप्तानी एमएस धोनी नहीं कर रहे थे। लेकिन टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन इसके बाद भी सीएसके टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। जबकि आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में सीएसके के शानदार मौका था की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाए।

लेकिन आरसीबी के गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सीएसके को 27 रनों से हराया। आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ियो के हैंड शेक की बात आई। तो धोनी ने जेंटलमैन गेम की धज्जियां उड़ाई और बिना हाथ मिलाए ही ड्रेसिंग रूम की तरफ चल दिए।

Advertisment
Advertisment

माइकल वॉन ने साधा धोनी पर निशाना

इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने धोनी के इस हरकत पर निशाना साधा और कहा कि, “धोनी को कोहली से सीखना चाहिए कि हार को शालीनता से कैसे संभालना है। हाथ मिलाना हमारे खेल की महान चीजों में से एक है। अगर यह कोहली होते तो कई लोग उन्हें अहंकारी कहते।”

दरअसल आखिरी ओवर में मिली जीत के बाद आरसीबी के खिलाड़ी जश्न मना रहे थे और सीएसके टीम के खिलाड़ी इस दौरान कुछ समय का इंतज़ार किया। लेकिन धोनी ने सभी को हैरान करते हुए ड्रेसिंग रूम में वापस लौट गए। जिसके बाद कई फैंस और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इस बात को लेकर धोनी के ऊपर निशाना साध रहे हैं।

धोनी के विकेट ने बदला मैच

आरसीबी ने सीएसके के सामने 219 रनों का लक्ष्य रखी थी। हालांकि, सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 201 रन ही बनाने थे। लेकिन सीएसके 20 ओवर में 191 रन ही बना पाई। जिसके चलते आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच गई।

बता दें कि, धोनी ने सीएसके को प्लेऑफ में ले जाने की भरपूर कोशिश की। लेकिन धोनी भी अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर यश दयाल की गेंद पर आउट हो गए। धोनी ने इस मैच में 13 गेंद में 25 रन बनाए।

Also Read: मयंक यादव-रियान पराग की चमकी किस्मत, BCCI ने सीधे टीम इंडिया में दी एंट्री, मुशीर खान को भी मिला बड़ा मौका