'मेरे दिमाग में कुछ गड़बड़ है' हार के बाद मानसिक संतुलन खो बैठे शाकिब अल हसन, दिया अटपटा बयान 1

Shakib Al Hasan: वर्ल्ड कप 2023 में आज दो मुकाबले खेले गए।  पहला मुकाबला धर्मशाला में खेला गया जिसे ऑस्ट्रेलिया ने  न्यूज़ीलैंड को बड़े ही  करीब जाकर आखिरी गेंद पर पांच रनों से हराया।  तो वही दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया जिसमें बांग्लादेश और नीदरलैंड की टीमें आमने-सामने थीं।  मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवरों में 239 रन बनाए।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम पूरे 50 ओवर भी ना खेल सके और 142 रनों पर ही सिमट गई।  नीदरलैंड ने 87 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया हर के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब  अल हसन ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर खुद पर गुस्सा जाहिर किया साथ ही टीम को भी जमकर लताड़ा।

हम बहुत खराब खेल रहे हैं – Shakib Al Hasan

'मेरे दिमाग में कुछ गड़बड़ है' हार के बाद मानसिक संतुलन खो बैठे शाकिब अल हसन, दिया अटपटा बयान 2

कोलकाता की ईडन गार्डन में खेले गए नीदरलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में बांग्लादेश को नीदरलैंड के हाथों 87 रन से करारी हार मिली है। इस हार के बाद बांग्लादेश के खेमे में यकीनन खलबली मच गई है।

कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टीम की गेंदबाजी बल्लेबाजी को लेकर काफी लताड़ लगाई। शाकिब ने कहा, “मुझे लगा कि हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. हमें उन्हें 160-170 तक सीमित रखना चाहिए था। हम पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से बहुत खराब रहे।”

पता नहीं दिमाग में क्या चल रहा है – Shakib Al Hasan

ईडन गार्डन में मिली करारी हार के बाद कप्तान शाकिब अल हसन काफी निराशा और गुस्से में थे।  शाकिब अल हसन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए कहा कि हम बहुत बुरी क्रिकेट खेल रहे हैं और हमें समझ नहीं आ रहा कि हम कैसे खेले हमारे दिमाग में क्या चल रहा है हमें पता ही नहीं है।

शाकिब अल हसन ने इस पर बात करते हुए कहा,“यह उतना ही बुरा है जितना यह हो जाता है। यहां से बहुत मुश्किल है. हमें इसे अपनी ठुड्डी पर लेने की जरूरत है। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान हम संघर्ष करते रहे हैं।’ पता नहीं दिमाग में क्या चल रहा है. बांग्लादेश टीम से बिल्कुल अलग. प्रशंसक हमारे उतार-चढ़ाव में हमारा समर्थन करते रहे हैं।”

Also Read: हार के बाद भी घमंड में दिखे न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लेथम, बड़बोले पन में कहा-  वर्ल्ड कप हम ही घर लेके जाएंगे

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.