Posted inक्रिकेट (Cricket)

ऑस्ट्रेलिया से सीरीज के बाद इन 6 टीमों से कुल 31 टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया, सभी मुकाबलों का शेड्यूल घोषित

ऑस्ट्रेलिया से सीरीज के बाद इन 6 टीमों से कुल 31 टी20 मैच खेलेगी Team India, सभी मुकाबलों का शेड्यूल घोषित

Team India T20I Schedule: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत बुधवार, 29 अक्टूबर से हो रही है। सीरीज का पहला मैच मनुका, ओवल कैनबरा में खेला जाना है। दोनों ही टीमों में कई धुआंधार खिलाड़ी हैं। इसी वजह से एक धमाकेदार सीरीज की उम्मीद की जा रही है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल वैसे तो ज्यादातर लोगों को पता होगा लेकिन जिन्हें नहीं मालूम है, उन्हें हम आगे बताने जा रहे हैं। वहीं, यह भी बताएंगे कि इस सीरीज के बाद, भारत को कब, किस टीम से कितने मैच खेलने हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की टी20 सीरीज का ऐसा है शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की टी20 सीरीज का ऐसा है शेड्यूल

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज 29 अक्टूबर यानी कल से कैनबरा में शुरू हो रही है। वहीं, इसके बाद दूसरा मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाना है। फिर 2 नवंबर को तीसरा टी20 होबार्ट में खेला जाएगा।

सीरीज का चौथा टी20 6 नवंबर से गोल्ड कोस्ट में होगा। वहीं, पांचवां आखिरी मैच 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे शुरू होंगे। ऐसे में फैंस को सुबह जल्दी या देर रात तक जागकर अपनी नींद खराब करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के बाद Team India को खेलने हैं 31 T20

टीम इंडिया (Team India) का 2026 के आखिरी तक शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। अगर बात सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी20 की करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद, उसे कुल 31 टी20 मैच खेलने हैं। इसके अलावा फरवरी-मार्च में टी20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है।

हालांकि, इसमें भारतीय टीम (Team India) कितने मैच खेलेगी, ये अभी नहीं तय किया जा सकता है। इसलिए हमने 31 टी20 में वर्ल्ड कप के मुकाबलों को शामिल नहीं किया है।

31 T20 के दौरान इन टीमों से टकराएगी भारतीय टीम

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद, जो 31 टी20 2026 के अंत तक खेलने हैं, उसमें उसकी टक्कर किन-किन टीमों से कब-कब टक्कर होनी है, इसका ऐलान हो गया है। भारत को सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जो प्रोटियाज टीम के नवंबर-दिसंबर में होने वाले भारत दौरे का हिस्सा है।

इसके बाद, अगले साल जनवरी में टीम इंडिया (Team India) को 5 टी20 न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर ही खेलने है। फिर जुलाई में 5 टी20 के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। इंग्लैंड के बाद, भारत की अगली टी20 सीरीज सितंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की अवे सीरीज होगी।

सितंबर-अक्टूबर में वेस्टइंडीज को भारत दौरे पर आना है, इस दौरान उसे भी टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ 5 टी20 खेलने हैं। अक्टूबर-नवंबर में भारत को न्यूजीलैंड का दौरा करना है, जिसमें 5 टी20 मैच भी शामिल हैं। सबसे आखिरी यानी दिसंबर में भारत को श्रीलंका के खिलाफ घर पर 3 टी20 खेलने हैं।

भारत का ऑस्ट्रेलिया सीरीज के अंत से लेकर 2026 के आखिर तक सभी टी20I सीरीज का पूरा कार्यक्रम

क्रम समयावधि प्रतिद्वंदी टीम स्थान मैचों की संख्या
1 नवंबर–दिसंबर 2025 दक्षिण अफ्रीका भारत 5 टी20I
2 जनवरी 2026 न्यूज़ीलैंड भारत 5 टी20I
3 जुलाई 2026 इंग्लैंड इंग्लैंड 5 टी20I
4 सितंबर 2026 अफगानिस्तान यूएई 3 टी20I
5 सितंबर–अक्टूबर 2026 वेस्टइंडीज़ भारत 5 टी20I
6 अक्टूबर–नवंबर 2026 न्यूज़ीलैंड न्यूज़ीलैंड 5 टी20I
7 दिसंबर 2026 श्रीलंका भारत 3 टी20I

FAQs

भारत को टी20 में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद, किन-किन टीमों से टक्कर लेनी है?
भारत को टी20 में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और श्रीलंका से टक्कर लेनी है।
भारत की ऑस्ट्रेलिया के बाद, अगली टी20 सीरीज कब से है?
भारत की ऑस्ट्रेलिया के बाद, अगली टी20 सीरीज 9 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है।

यह भी पढ़ें: साल 2026 में सिर्फ 5 टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया, इन 3 देशों से भिड़ेगी, तारीखों का हुआ ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!