SL Tour: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौरे (SL Tour) पर है, जहां टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और वनडे सीरीज में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी वापसी करेंगे। वहीं, टीम इंडिया हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का बतौर हेड कोच यह पहला दौरा है।
SL Tour के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी टीम इंडिया
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे से लौटने के बाद 43 दिन के ब्रेक पर रहेगी औऱ इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम दिसंबर में इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी। जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। यह तीनों मैच आईसीसी चैंपियनशिप मैच होंगे।
इस तरह है कार्यक्रम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच का पहला वनडे मैच ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा और तीसरा मै क्रमश: ब्रिस्बेन और पर्थ में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया दौर पर ऐसी हो सकती है भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, राधा यादव, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, सायका इशाक, पूजा वस्त्राकर ,रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया।