SL vs IND

SL vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय तीन वनडे और तीन टी20 मैचों के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है। यह पहला मौका है जब गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस दौरान टीम इंडिया के टी20 टीम कप्तानी सूर्युकमार यादव करेंगे। हालांकि, वनडे टीम अब तक श्रीलंका नहीं पहुंची है और टी20 सीरीज के बाद वनडे टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में श्रीलंका दौरे के लिए जाएगी।

SL vs IND सीरीज के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

Team India
Team India

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे से वापस लौटने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। रोहित शर्मा इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत के बाद टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पहले कुल दस टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद जून में इंग्लैंड के लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी।

Advertisment
Advertisment

19 सितंबर से IND vs BAN टेस्ट सीरीज की शुरुआत

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। 19 सितंबर से 23 सितंबर तक टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। यह मैच इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बाद सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

टी20 सीरीज भी खेलेगी टीम इंडिया

टेस्ट सीरीज के समापन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आ सकते हैं। इस दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयरियों में जुट जाएंगे। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद भारत को कीवियों के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। घरेलू सीरीज के दौरान टीम इंडिया WTC टेबल में अपना नंबर का एक स्थान मजबूत करना चाहेगी।

बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी हो सकती है इंडियन टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल।

यह भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ की अचानक चमकी किस्मत, गंभीर ने टीम इंडिया में करवाई वापसी, इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस

Advertisment
Advertisment