WTC Final

WTC Final: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते दिन समाप्त हुआ। इस मैच की अगर बात करें तो इंग्लैंड ने विंडीज टीम को बुरी तरह पराजित कर दिया। मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो इंग्लिश टीम द्वारा मिले विशाल स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज एक साधारण से स्कोर पर सिमट गई।

इंग्लैंड ने 241 रनों से मेहमान टीम को पटखनी दे दी। इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड को जबरदस्त फायदा हुआ है। साथ ही डब्लूटीसी फाइनल (WTC Final) में कौन सी टीमें जा सकती हैं, ये समीकरण भी लगभग स्पष्ट हो गया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड ने 2-0 से श्रृंखला अपने नाम किया

ENG vs WI

नॉटिंघम में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI) दूसरे टेस्ट में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। विंडीज टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। पहले खेलते हुए इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 416 रनों का स्कोर खड़ा किया। ओली पोप ने 121 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में 457 रन बनाकर 41 रनों की बढ़त लेने में कामयाब रही।

दूसरी पारी का अगर जिक्र करें तो इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने एक बार फिर शानदार खेल का नमूना पेश किया। बेन डकेट ने 76, ओली पोप ने 56, जो रूट ने 122 और हैरी ब्रूक ने 109 रन ठोके। इन पारियों के दम पर मेजबान टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 385 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। हालांकि विंडीज टीम दूसरी पारी में इंग्लिश गेंदबाजों के सामने नतमस्तक हो गई और 143 रन ही बना सकी।

WTC Final का अब ऐसा है समीकरण

वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) के अंक तालिका में इंग्लैंड को फायदा पहुंचा है। 12 मैचों में 5 जीत और एक ड्रॉ समेत 45 प्वॉइंट हो गए हैं। फिलहाल वह टेबल पर छठे पायदान पर काबिज हैं। टीम इंडिया अभी भी तालिका में शीर्ष पर कायम है।

Advertisment
Advertisment

इस टीम के 9 मैचों में 6 जीत और 2 हार समेत कुल 74 अंक हैं। उनकी जीत का प्रतिशत 68.51 का है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया काबिज है। कंगारू टीम के 12 मैचों में 8 जीत और 3 हार समेत 90 अंक हैं। हालांकि उनकी जीत का प्रतिशत 62.50 ही है। फिलहाल जो समीकरण है, उस हिसाब से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्लूटीसी फाइनल (WTC Final) खेला जा सकता है।

यहां देखें ट्वीट:

 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता ये भारतीय खिलाड़ी, बढ़ती उम्र के चलते क्रिकेट छोड़ने का कर रहा फैसला