Rishabh Pant

Rishabh Pant: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया के टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जीतने के बाद फैंस से लेकर इंडियन क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक खुश हैं। इसके साथ ही क्रिकेटर्स के परिवार और संबंधी भी काफी खुश हैं। वहीं, इस दौरान एक लड़की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के प्रति अपना प्यार जताया है।

Rishabh Pant की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने इंस्टाग्राम शेयर की तस्वीर

Rishabh Pant and Isha Negi
Rishabh Pant and Isha Negi

इस दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी (Isha Negi) ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए इंस्टाग्राम इकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने ऋषभ पंत की फोटो शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा है। इससे पहले ऋषभ पंत ने अपनी महिला मित्र ईशा नेगी को प्रपोज किया था, जिसमें उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अपना प्यार जताया था।

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी इंस्टाग्राम पर पंत की शेयर की तस्वीर स्टोरी शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि हम कितनी बार आग में जले हों, लेकिन हमने हर बार राख से उठ खड़े हुए हैं। इस कैप्शन के साथ ईशा नेगी ने ऋषभ पंत ने की टी20 विश्व कप की ट्रॉफी के साथ एक तस्वीर शेयर की है। पंत की महिला मित्र ईशा नेगी का इशारा लंबे समय बाद पंत की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी को लेकर था।

Rishabh Pant की लंबे समय बाद वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रुड़की जाते समय कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिसके बाद में लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर रहे और करीब 15 महीने बाद इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी की। जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के टी20 विश्व कप के स्क्वाड में जगह बनाई। हालांकि, टी20 विश्व कप में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

वो पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपने बल्ले से सिर्फ 171 रनों की योगदान दे सके हैं। इसके साथ ही वे टी20 विश्व कप में शून्य पर आउट होने वाले पहले भारतीय बनें। हालांकि, पूरे टूर्नामेंट के दौरान ऋषभ पंत ने शानदार विकेटकीपिंग करते हुए टीम इंडिया के जीत में योगदान दिया।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का हुआ चयन, मुंबई-राजस्थान के 4-4 तो CSK-RCB के 2-2 खिलाड़ियों को मौका

Advertisment
Advertisment