Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड टीम (England Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) निभा रहे हैं। इस सीरीज के पहले मैच में उनकी कप्तानी में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। जिससे सभी खिलाड़ी काफी दुःखी हैं। लेकिन इसी बीच उनसे जुड़ी एक बेहद ही अहम खबर सामने आई है। इस खबर में बताया जा रहा है कि रोहित एक बार फिर पिता बन गए हैं और उनके घर लक्ष्मी ने जन्म लिया है।
कोहली के बाद Rohit Sharma भी बने पिता!
दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उनसे जुड़ी एक तस्वीर काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह एक बार फिर पिता बन गए हैं और उनके घर लड़की का जन्म हुआ है। इसी कड़ी में अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वह हाथ में एक बच्चा लिए हुए हैं और उनकी पत्नी उनके बराबर में बैठी हुई हैं। इस तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि हिटमैन के घर एक बार फिर लड़की का जन्म हुआ है। मगर आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है।
नकली तस्वीरें हो रही है वायरल
बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) या विराट कोहली दोनों में से अभी किसी के भी दोबारा पिता बनने की कोई आधिकारिक खबर सामने नहीं आई है। जिस वजह से ऐसे किसी भी वायरल हो रहे तस्वीर पर भरोसा करना गलत होगा। हालांकि यह बात जरूर सच है कि अभी किंग कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं और उन्होंने टीम से बाहर जाने का कोई ख़ास वजह नहीं बताया है।
— Mayank Kumar (@moonstar_live) January 29, 2024
टीम से बाहर चल रहे हैं किंग कोहली
इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। वहीं टीम के सबसे अहम खिलाड़ी विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं। कोहली ने सीरीज के शुरू होने से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था। जिसकी कोई ख़ास वजह सामने नहीं आई है। बीसीसीआई (BCCI) ने प्रेस रिलीज में इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि वह निजी कारणों की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। ऐसे में विराट को लेकर कुछ भी कहना गलत होगा और रोहित भी टीम के साथ हैं। ऐसे में उनको लेकर भी कुछ नहीं कहा जा सकता है।