t20 World Cup

T20 World Cup: कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का खिताबी के साथ 2013 के चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया है। इस खिताबी जीत के साथ भारतीय टीम दो बार टी20 विश्व कप जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है।

वहीं, इस जीत के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के एलीट कैप्टन्स की लीग में शामिल हो गए हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले भारतीय कप्तानों फेहरिस्त में अपनी जगह बना ली है, जिसमें 1983 के वनडे विश्व कप (ODI World Cup) विनर कपिल देव (Kapil Dev) और भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी दिलाने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम शामिल है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup जीतते ही कप्तान Rohit समेत तीन खिलाड़ियों लिया संन्यास

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

हालांकि, टी20 विश्व कप जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने टी20आई से संन्यास की घोषणा कर दी है। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20आई के प्रारूप को विदा कह दिया है। इन दोनों खिलाड़ियों कहा कि हम अब युवाओं को इस प्रारूप में मौका देना चाहते हैं। रोहित ने इसके साथ ही कहा कि टी20 विश्व कप के ट्रॉफी के इस प्रारूप को विदा कहने का इससे बेहतर समय क्या होगा!

रोहित और कोहली के रिटायरमेंट लेने के बाद अब टीम इंडिया के सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी टी20आई से संन्यास की घोषणा कर दी है। जडेजा ने कहा कि विश्व कप जीतना सपना सच होने जैसा है। पूरे दिल से सभी का अभार, मैं टी20आई को विदा कहता हूं।

Rohit-Kohli और Jadeja का टी20आई करियर

रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए 74 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 515 रन बनाए हैं और 54 विकेट लिए हैं। रोहित शर्मा ने 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं और कोहली ने 125 मैचों में 4188 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा ने इस दौरान अपनी कप्तानी में 50 टी20 मैच जीते हैं और पांच शतकीय पारियां खेली हैं। वहीं, कोहली ने एक शतक और 38 अर्धशतक जड़ा है। अचानक इन तीन खिलाड़ियों के संन्यास लेने से अब टीम में जगह खाली हो गई है। ऐसे में अब युवा खिलाड़ियों के पास सुनहरा मौका है। हालांकि, रोहित शर्मा, कोहली और जडेजा जैसे खिलाड़ियों के जगह की भरपाई कर पाना आसान नहीं है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर भारी बोझ बन गया हैं ये बुढ़ा खिलाड़ी, अब नहीं लिया संन्यास, तो तबाह कर देगा इंडियन क्रिकेट