T2o World Cup

T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के फाइनल में साउथ अफ्रीका (South Africa) को सात रनों के मामूली अंतर हराते हुए अपना दूसरा टी20 विश्व कप (T20 World Cup) खिताब हासिल कर लिया है। 29 जून को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 169 रन ही बना सकी।

2007 में पहला टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जीतने के बाद टीम इंडिया ने लंबे समय बाद टी20 विश्व कप का खिताब जीता है। ऐसे बीसीसीआई (BCCI) प्रत्येक भारतीय क्रिकेटर को बड़ी धनराशि देने वाली है। इस लिस्ट में सिर्फ खिलाड़ियों को नहीं बल्कि सपोर्ट स्टाफ पर भी बीसीसीआई पैसों की बारिश करेगी।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup जीतने के बाद अब हर खिलाड़ी को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में टी20 विश्व कप खिताब जीतने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रुपये की इनामी राशि दी थी। ऐसे में इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपने खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटा सकता है।

संभव है बीसीसीआई इस बार प्रत्येक खिलाड़ी को तीन से चार करोड़ रुपये की इनामी राशि अपने खिलाड़ियों दे। इसके साथ ही बीसीसीआई हेड कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच, गेंदबाजी कोच, फील्डिंग कोच हे लेकर सपोर्ट स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को भारी – भरकम इनामी राशि दे सकती है। हालांकि, बीसीसीआई अपने

T20I के नये कप्तान की जल्द घोषणा कर सकती है BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम के स्वदेश लौटने साथ ही टीम इंडिया के स्वागत के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ की विदाई के साथ बीसीसीआई टीम इंडिया के नये हेड कोच की घोषणा के साथ-साथ टी20आई के नये कप्तान की भी घोषणा कर दे। कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक पांड्या को टी20आई टीम का नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

वहीं, हेड कोच के रूप में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर के नाम की घोषणा की जा सकती है। गंभीर इस इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकता नाइट राइडर्स की टीम के मेंटोर हैं और हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान हैं। इससे पहले वें गुजरात टाइटंस की अपनी कप्तानी में ट्रॉफी दिला चुके हैं।

यह भी पढ़ें: बहुत बड़ा सेलफिश निकला ये खिलाड़ी, रोहित-कोहली के संन्यास के बावजूद टीम इंडिया छोड़ने को तैयार नहीं, जलील होकर जाना चाहता बाहर