World Cup: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में हुआ है और सभी भारतीय फैंस और खिलाड़ी इसको लेकर काफी उत्साहित हैं साथ ही वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होने की वजह से भारतीय टीम लगातार एक के बाद एक मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए आगे बढ़ रही है और टीम इंडिया से उम्मीद जताई जा रही है की टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर लेगी। हालांकि इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
लेकिन टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप जीते या ना जीते हैं यह अलग बात है मगर टीम इंडिया के तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें वर्ल्ड कप खत्म होते ही टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) दूध में पड़ी मक्खी की तरह टीम से निकाल कर बाहर फेंक देंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह तीन खिलाड़ी कौन है जिन्हें वर्ल्ड कप (World Cup) के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
World Cup खत्म होते ही टीम से कर दिया जाएगा बाहर
वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को हुआ था और इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट भारतीय टीम ने अब तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं जिन पांचो ही मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार तरीके से जीत दर्ज की है और उम्मीद है कि भारतीय टीम आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखे।
मगर टीम इंडिया कितना भी शानदार प्रदर्शन करे पर इन तीनों खिलाड़ियों की किस्मत नहीं बदलने वाली है इन्हें हर हाल में वर्ल्ड कप (World Cup) खत्म होते ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। यह तीनों ही खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम के स्टार खिलाड़ी हैं जिनमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), आर अश्विन (R Ashwin) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) शामिल हैं।
इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने के पीछे का कारण
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने जब से अजीत अगरकर को भारतीय टीम का चीफ सिलेक्टर बनाया है तब से उनका मानना है कि युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिलने चाहिए जिस वजह से उन्होंने कई अनुभवी और एक लंबे समय से टीम का हिस्सा चले आ रहे हैं खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है और उनके जगह युवा खिलाड़ियों को खिला रहे हैं। इसी वजह से ज्यादा उम्र होने चलते वर्ल्ड कप के खत्म होते ही इन तीनों खिलाड़ियों का भी पत्ता कट जाएगा।
यह भी पढ़ें: भारतीय फैंस को बड़ा झटका, वर्ल्ड कप के बीच रोहित-कोहली और राहुल ने छोड़ी टीम इंडिया, घर जानें का किया फैसला