Agarkar announced India's ODI team against Sri Lanka, Rohit-Kohli returned, Rinku-Jaiswal dropped.

अगरकर (Agarkar): मंगलवार को श्रीलंका और इंडिया (SL vs IND) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल कर सीरीज में 3-0 से जीत हासिल करने में सफल रही। जबकि अब दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होनी और आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा।

वनडे सीरीज के सभी ही मुकाबले कोलोंबो के मैदान पर खेले जाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को वनडे सीरीज से बाहर कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

विराट और रोहित की हुई वापसी

अगरकर ने श्रीलंका के खिलाफ भारत की ODI टीम का किया ऐलान, रोहित-कोहली की वापसी, रिंकू-जायसवाल को निकाला बाहर 1

श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी वापसी हुई है। यह दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली जीत के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगे।

जिसके चलते अब टीम इंडिया की प्लेइंग 11 और भी मजबूत नजर आ रही है। श्रीलंका के खिलाफ कोहली और रोहित का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते इस सीरीज में भी यह दोनों खिलाड़ी कई बड़े स्कोर बना सकते हैं। वहीं, कोलोंबो के मैदान पर विराट कोहली का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है।

रिंकू और यशस्वी हुए बाहर

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को मौका मिला था और यह दोनों ही खिलाड़ी टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए। लेकिन 2 अगस्त से खेले जाने वाले वनडे सीरीज में जायसवाल और रिंकू सिंह को मौका नहीं मिला है। वनडे सीरीज में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है। जबकि विक्केत्कीपरा बल्लेबाज केएल राहुल को इस सीरीज में मौका मिला है।

Advertisment
Advertisment

हर्षित राणा को भी मिली है जगह

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के तीन स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जिसमें रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है। हालांकि, इस सीरीज में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को जगह मिली है और उन्हें डेब्यू करने का भी मौका मिल सकता है। क्योंकि, टीम इंडिया के स्क्वाड में हर्षित राणा के अलावा तेज गेंदबाज के रूप में खलील अहमद, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है।

ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

Also Read: श्रीलंका ODI सीरीज से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, ओपनर बल्लेबाज हुआ चोटिल, पूरी सीरीज से बाहर