Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अगरकर ने रातोंरात अभिषेक शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप भेजने का किया फैसला! इस बल्लेबाज पर गिरी गाज

Agarkar decided to send Abhishek Sharma to T20 World Cup overnight! The blame fell on this batsman

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत होने में अब महज 7 दिन का ही समय बचा हुआ है। क्योंकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होनी है। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।

लेकिन अभी भी टीम में बदलाव करने की अंतिम तारीख 25 मई है। जिसके चलते ऐसे माना जा रहा है कि, अभी भी टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में शानदार फॉर्म में चल रहे युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को मौका मिल सकता है। वहीं, अभिषेक शर्मा के चलते एक युवा बल्लेबाज पर गाज गिर सकती है।

Abhishek Sharma को किया जा सकता है टीम में शामिल

अगरकर ने रातोंरात अभिषेक शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप भेजने का किया फैसला! इस बल्लेबाज पर गिरी गाज 1

टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) अभी भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को टीम में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि, अभिषेक शर्मा को युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की जगह मौका मिल सकता है।

क्योंकि, अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते उन्हें अगरकर मौका दे सकते हैं। वहीं, कई पूर्व खिलाड़ियों का भी मानना है कि, अभिषेक को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलनी चाहिए।

अभिषेक शर्मा बना चुकें हैं 470 रन

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अबतक सनराजइर्स हैदराबाद टीम की तरफ से खेलते हुए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का प्रदर्शन शानदार रहा है। क्योंकि, उन्होंने अबतक इस सीजन कुल 14 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 36 की औसत और 207 की स्ट्राइक रेट से 470 रन बनाए हैं। अभिषेक शर्मा ने इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं और उनके नाम 14 मैचों में 41 छक्के हैं। वहीं, अभिषेक शर्मा के नाम इस सीजन 3 अर्धशतक है और उनका बेस्ट स्कोर 75 रन का रहा है।

यशस्वी जायसवाल से हैं काफी आगे

टी20 वर्ल्ड कप में बतौर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है। लेकिन उनका प्रदर्शन आईपीएल 2024 में कुछ खास नहीं रहा है। जायसवाल अबतक 15 मैचों में 393 रन बनाए हैं। जबकि उनका स्ट्राइक रेट अभिषेक शर्मा से काफी कम है। जायसवाल ने 152 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

बता दें कि, अभिषेक शर्मा इस सीजन कई बेहतरीन पारियां खेल चुकें हैं। जबकि 24 मई को खेले जाने वाले क्वालीफायर मुकाबले में एक बार फिर टीम उनके उम्मीद करेगी की एक ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुचाएं।

Also Read: टीम इंडिया को अब नहीं खलेगी रोहित शर्मा की कमी, मिल गया है हिटमैन से भी खतरनाक ओपनर, जड़ता गगनचुंबी छक्के

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!