Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच की दौड़ में सबसे आगे चल रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के फेवरेट खिलाड़ी को टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने एक बार फिर नजरअंदाज किया है। जिम्बॉब्वे दौरे (Zimbabwe tour)  के लिए पांच टी20 इंरनेशनल मैचों के लिए चुनी गई टीम इंडिया में गौतम गंभीर के फेवरेट खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए मेंटोर की भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर ने इस सीजन केकेआर को उसका तीसरा खिताब दिलाया था। इस दौरान उनके पसंदीदा खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद भी अगरकर ने खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं दी।

Advertisment
Advertisment

Gautam Gambhir के पसंदीदा खिलाड़ी Venkatesh Iyer को नहीं मिली जगह

Venkatesh Iyer
Venkatesh Iyer

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बतौर ऑलराउंडर खेलने वाले वेंकटेश अय्यर को जिम्बॉब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है। आपको बता दें कि गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए मेंटोर की भूमिका में हैं और इस साल उनकी मेंटोरशिप में कोलकाता ने अपनी तीसरा खिताब जीता है। इस दौरान वेंकटेश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया था और गौतम गंभीर के केकेआर की पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक बन गए थे। हालांकि, शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। जबकि टीम में अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के रूप में तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

IPL में KKR के लिए Venkatesh Iyer का शानदार प्रदर्शन

जिम्बॉब्वे दौरे पर टीम इंडिया पांच टी20 आई मैच खेलेगी। इस दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किए कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, वेंकटेश अय्यर ने भी आईरपीएल में केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2024 में वेंकटेश अय्यर ने 46 से अधिक की औसत और 158 से अधिक की स्ट्राइक रेट से चार फिफ्टी की मदद से 370 रन बनाए। इसके साथ ही फाइनल मैच में भी नाबाद 26 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के की मदद से 52 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई और केकेआऱ को तीसरा आईपीएल खिताब जीतने में मदद की है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान कर रहे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, वेस्टइंडीज की धरती से ही कहेंगे क्रिकेट को अलविदा