Rohit Sharma : टीम इंडिया के चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने हाल ही में 10 दिसंबर से शुरू हो रहे साउथ अफ्रीका दौरे के लिए तीनों हो फॉर्मेट के लिए टीम स्क्वाड का चयन किया है. अजीत अगरकर ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले वाइट बॉल क्रिकेट के लिए टी20 और वनडे की टीम स्क्वाड में शामिल नहीं किया है. उनकी जगह पर अजीत अगरकर ने कई युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज़ को साउथ अफ्रीका दौरे पर मौका दिया है.
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा को वाइट बॉल क्रिकेट से दूर रखने का प्लान तैयार कर लिया है. अजीत अगरकर ने घरेलू क्रिकेट में हो रहे विजय हज़ारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने रिप्लेसमेंट के तौर पर इस भारतीय खिलाड़ी को टीम इंडिया के लिए मौका देने का फैसला किया है.
पंजाब के प्रभसिमरण सिंह पर लगा सकते है दांव
पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ प्रभसिमरण सिंह ने आज हुए विजय हज़ारे ट्रॉफी मुक़ाबले में 314 रनों की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया के चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. आज विजय हज़ारे ट्रॉफी में नागालैंड और पंजाब के बीच में मुक़ाबला मुंबई के ब्रबोर्ने स्टेडियम में खेला गया था. इस मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नागालैंड की पारी 75 रनों पर समाप्त हो गई जिसके बाद पुबजाब की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए प्रभसिमरण सिंह ने 14 गेंदों पर 314 रनों की स्ट्राइक रेट और 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए और पंजाब को इस मुक़ाबले में 9 विकेट से जीत हासिल करने में मदद की.
एशियन गेम्स के लिए हुआ था टीम में सेलेक्शन
अक्टूबर के महीने के शुरूआती दिनों में चीन में हुए एशियन गेम्स के लिए चुनी गई टीम स्क्वाड में भी प्रभसिमरन सिंह का नाम बैकअप खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल था लेकिन उन्हें इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला। अगर प्रभसिमरण सिंह आने वाले मुक़ाबलों में भी इसी तरह की बल्लेबाज़ी करते है तो अजीत अगरकर उन्हें जनवरी में होने वाले अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल होने का मौका दे सकते है.
यह भी पढ़ें-काव्या मारन ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, इस खिलाड़ी को रिटेन करके कर ली फिर हारने की तैयारी