Agarkar is always unfair to MS Dhoni's disciple, despite good performance he has not given a chance for last one year

MS Dhoni : 23 नवंबर से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 5 टी20 मुक़ाबले की सीरीज खेली जाएगी. इस टी20 सीरीज के लिए कल देर शाम टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया गया है. अजीत अगरकर की अगुवाई में सिलेक्शन कमेटी ने टीम इंडिया के स्क्वाड में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. वहीं इस टी20 सीरीज के लिए कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव को चुना गया है. इस टी20 सीरीज के लिए चुने गए स्क्वाड में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के चेले माने जाने वाले खिलाड़ी का नाम नदारत है. इस भारतीय खिलाड़ी को अजीत अगरकर ने चीफ़ सेलेक्टर का पद सँभालने के बाद टीम के लिए खेलने का मौका नहीं दिया है.

दीपक चाहर को नहीं मिला मौका

Deepak Chahar

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में दीपक चाहर का नाम शामिल नहीं है. दीपका चाहर को चीफ़ सेलेक्टर ने टी 20 सीरीज के लिए टीम में मौका नहीं दिया है. उनकी जगह तेज गेंदबाज़ो के रूप में स्क्वाड में आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार का नाम शामिल है. दीपका चाहर की बात करे तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला पिछले साल हुए बांग्लादेश दौरे पर खेला था. इसके बाद से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं दिया.

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते है दीपक

Deepak Chahar

दीपक चाहर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत राइजिंग पुणे सुपरजिअंट्स के लिए की थी. जिसके बाद साल 2018 के आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपने टीम में शामिल किया था. तब से लेकर अब तक दीपक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही खेलते हुए नज़र आ रहे है. दीपक चाहर ने टीम को साल 2018, 2021 और साल 2023 का आईपीएल चैंपियन बनने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. मौजूदा समय में दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स हर आईपीएल सीजन खेलने के लिए 14 करोड़ रुपए देती है.

टीम इंडिया के प्लेइंग 11 के बैलेंस को कर सकते है बेहतर

Team India

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया को टी20 फॉर्मेट के प्लेइंग 11 में अधिक से अधिक ऑलराउंडर की जरुरत है. ऐसे में अगर दीपक चाहर टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में खेलते है तो वो टीम को गेंदबाज़ी के साथ-साथ अंतिम के कुछ ओवर्स में रन भी बनाकर दे सकते है. ऐसा होता है तो इससे टीम के प्लेइंग 11 में निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करने वाले गेंदबाज़ो का विकल्प मौजूद होगा जो आज के टी20 क्रिकेट में एक मजबूत टीम बनाने के लिए काफी जरुरी होता है.

Also Read: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, पड़ोसियों ने अपने नए कोहली को दी जगह