गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): टीम इंडिया अभी जिम्बाब्वे के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। जिसमें दो मैच खेले जा चुकें हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। जिम्बाब्वे और भारत के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 10 जुलाई को खेला जाएगा। आपको बता दें कि, जिम्बाब्वे सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंका के दौरे पर जाना है।
जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। श्रीलंका के साथ सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होनी है। वहीं, श्रीलंका दौरे से पहले खबर आ रही है कि, टीम के होने वाले हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने नए कप्तान बनाने की मांग रखी है।
Gautam Gambhir चुन सकते हैं इस खिलाड़ी को कप्तान
बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। जिसके चलते अब इस सीरीज में रोहित की जगह किसी और को कप्तानी मिल सकती है।
जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम के होने वाले हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 32 वर्षीय खिलाड़ी केएल राहुल के नाम पर मुहर लगाई है। क्योंकि, सूत्रों की माने तो मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने गंभीर को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कुल 4 नाम भेजे थे। जिसमें उन्होंने केएल राहुल का नाम चुना है।
इन 4 खिलाड़ियों के भेजे गए थे नाम!
श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। जबकि रोहित शर्मा की जगह इस सीरीज में कप्तान बनाने के लिए हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल का नाम कप्तान बनाने के लिए भेजा गया था। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि, गंभीर ने इसमें केएल राहुल के नाम पर कप्तानी को लेकर मुहर लगाई है। केएल राहुल को अब श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी मिल सकती है।
गंभीर बतौर हेड कोच जा सकते हैं
अभी जिम्बाब्वे के साथ खेले जा रहे टी20 सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण को सौंपी गई है। लेकिन श्रीलंका सीरीज से पहले ही गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच चुना जा सकता है। जिसके बाद गंभीर श्रीलंका के दौरे पर बतौर हेड कोच पहली बार टीम के साथ जा सकते हैं।