T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के आगाज में अब गिनती के पल बचे हुए हैं। इस टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से होने जा रहा है और इसके लिए सभी तैयारी कर चुके हैं। इस टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया को अपना पहला मैच 5 जून को खेलना है, जोकि आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेला जाएगा।
लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच एक रिपोर्ट सामने आई है और उसके अनुसार टीम इंडिया के मौजूदा चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड में शामिल 4 खिलाड़ियों को चेतावनी दी है की अगर वह इस टूर्नामेंट में अच्छा नहीं कर सके तो आज के बाद कभी भारतीय टीम की जर्सी नहीं पहन सकेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और वह खिलाड़ी कौन है, जिनके लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) आखिरी मौका हो सकता है।
इन 4 खिलाड़ियों का हो सकता है आखिरी मौका
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार अजीत अगरकर ने जिन 4 खिलाड़ियों को चेतावनी दी है उनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन का नाम शामिल है। रिपोर्ट्स के अनुसार अगरकर का कहना है कि अगर इन चारों खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो उन्हें आगे से किसी भी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में मौका नहीं दिया जाएगा। हालांकि अजीत ने ऐसी कोई बात है या नहीं आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन काफी आसार हैं कि अगर इन चारों खिलाड़ियों ने इस बार अच्छा नहीं किया तो उन्हें आगे मौका नहीं दिया जाएगा।
इस वजह से नहीं मिल सकेगा मौका
बता दें कि रोहित-विराट और जडेजा बीते कई टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन अभी तक भारत को चैंपियन नहीं बना सके हैं और वहीं संजू को अब तक जितने बार भी मौका मिला है वह फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में अगर वह भी इस टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे तो उन्हें इसके बाद मौका मिलना मुश्किल हो जाएगा।
इस दिन होगा टूर्नामेंट का फाइनल
मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा, जोकि केनिंग्सटन ओवल बारबाडोस में होगा। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर इस टूर्नामेंट में इंडियन टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में कैसा प्रदर्शन करेगी। मालूम हो कि बीते टी20 वर्ल्ड कप इंडियन टीम ने केवल सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।