T20 World Cup: अब से कुछ ही हफ्तों बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी करते हुए नजर आएंगे। 1 जून से इसकी शुरुआत होने वाली है जिसमें पहली बार 20 टीमें शिरकत करेंगी। टीम इंडिया (Team India) को ग्रुप-ए में रखा गया है।
बीसीसीआई (BCCI) ने आगामी विश्व कप (T20 World Cup) के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। हालांकि आईसीसी (ICC) द्वारा जारी निर्देशासुनसार इसमें 25 मई तक बदलाव किया जा सकता है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट इसमें कई सारे बदलाव करने वाली है। कुछ युवा खिलाड़ियों को इसमें जगह दी जाएगी।
T20 World Cup टीम में होगा ये बदलाव

आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में सौंपी गई है। वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम के उपकप्तान नियुक्त किए गए हैं। हालांकि इस बड़े टूर्नामेंट से पहले कुछ खिलाड़ियों का खराब फॉर्म इस टीम के लिए सिरदर्द बना हुआ है। इसमें कप्तान रोहित का भी नाम शामिल है। दरअसल 37 वर्षीय प्लेयर का बल्ला आईपीएल 2024 के दौरान खामोश रहा है। वहीं हार्दिक भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। ऐसे में इनपर सेलेक्टर्स की गाज गिर सकती है।
25 मई को टीम से हो सकते हैं बाहर
आईसीसी ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को निर्देश दिया है कि वह 25 मई को अंतिम टीम घोषित कर दें। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट के पास भी उससे पहले स्क्वॉड में कुछ अहम बदलाव करने का मौका है। खराब फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर किया जा सकता है। उनके स्थान पर युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा अर्शदीप सिंह की जगह भुवनेश्वर कुमार की एंट्री हो सकती है।
आईपीएल 2024 में किया है शानदार प्रदर्शन
इन तीनों प्लेयर्स के लिए आईपीएल 2024 काफी शानदार गुजरा है। अभिषेक शर्मा ने 12 मैचों में 401 रन ठोके हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 205.64 का रहा है। रिंकू सिंह की अगर बात करें तो उन्हें इस सीजन कम मौके मिले हैं। इसके बावजूद बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 148.67 के स्ट्राइक रेट से 168 रन जड़े हैं। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 12 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने केवल 9.13 के स्ट्राइक रेट से इस खिलाड़ी ने 11 विकेट चटकाए हैं।
टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड:
यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार।
यह भी पढ़ें: आयरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित! हार्दिक पांड्या बाहर, कोहली करेंगे ओपनिंग