agha salman injured kl rahul reaction video viral pak vs ind asia cup 2023

पाकिस्तान और भारत (PAK vs IND) का महामुकाबला अब धीरे-धीरे रोमांचक मोड़ पर जा रहा है। वहीं, इस मैच में शतकवीर केएल राहुल (KL Rahul) की दरियादिली साफ़ देखने को मिली। इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज अघा सलमान (Agha Salman) के आँख के नीचे गेंद क्या लगी ? केएल राहुल (KL Rahul) से ये देखा नहीं गया और वो तुरंत इस पाकिस्तानी बल्लेबाज की मदद के लिए पहुंच गए। इसका वीडियो सामने आया है।

केएल राहुल ने दिखाई दरियादिली

दरअसल, ये घटना 20.6 ओवर की है। रविंद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने थे पाकिस्तानी बल्लेबाज अघा सलमान (Agha Salman), पाकिस्तानी बल्लेबाज इसे स्वीप करते दिखते हैं और एक ऊपरी किनारा सीधे उनके चेहरे पर आ जाता है। उन्होंने हेलमेट नहीं पहना है और उसकी आंखों के ठीक नीचे चोट का निशान है। इससे तुरंत खून बहने लगता है। इसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) तुरंत उनके पास आ जाते हैं।

Advertisment
Advertisment

सलमान कैप पहनकर बैटिंग कर रहे हैं और उन्होंने पैडल स्वीप का प्रयास किया. गेंद उनके गाल पर लगी और कट लग गया. राहुल ने तुरंत उनकी जांच की और फिजियो बाहर आ गए। उन्होंने बल्लेबाज की मरहम पट्टी की। उनकी दाहिनी आंख के नीचे थोड़ी सूजन दिखी। बाद में उन्होंने हेलमेट पहन लिया और बल्लेबाजी की। हालांकि, यहाँ केएल राहुल (KL Rahul) ने जो दरियादिली दिखाई, वो कबीले-तारीफ है।

हार के कगार पर पाकिस्तान की टीम

गौरतलब है कि इस मैच में पाकिस्तान की टीम अब हार के कगार पर आ गई है। 357 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में इस टीम की हालत पतली हो गई है। पाकिस्तान की शुरुआत ही ख़राब रही। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक़ 9 जबकि फखर जमां 27 रन पर पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान बाबर आज़म भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। बाबर 10 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद रिज़वान ने घुटने टेके। वो 2 रन बनाकर आउट हुए। फिर इफ्तिकार अहमद और अघा सलमान 23-23 रन बनाकर आउट हुए। अब इसी के साथ पाकिस्तान के जीत की उम्मीद खत्म हो गई है क्योंकि क्रीज पर निचलेक्रम के बल्लेबाज हैं और 7 विकेट इस टीम के गिर चुके हैं। मतलब हार तय है।

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: पाकिस्तान के खिलाफ जीतने के बाद भी घर लौटेगी टीम इंडिया, इस वजह से नहीं खेल पाएगी एशिया कप का फाइनल