वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है और अभी से सारे देशों ने इसकी तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. हाल ही में ICC ने भी वर्ल्ड कप 2023 के प्राइज मनी की घोषणा की है. वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी जीतने वाली टीम को ICC 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 33 करोड़ रुपये की राशी देने वाली है.
वहीं रनर अप टीम को ICC 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 17 करोड़ रुपये की राशी देने वाली है. वहीं हाल ही में जब हमने गूगल AI से वर्ल्ड 2023 में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ के सबसे बड़े दावेदार खिलाड़ियों के बारे में सवाल किया तो गूगल AI ने 5 खिलाड़ी के नाम बताए हैं और इस लेख में हम आपको उन्हीं 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli)
भारतीय टीम के सबसे शानदार खिलाड़ियों में शामिल विराट कोहली बड़े टूर्नामेंट में शुरू से ही काफी अच्छी प्रदर्शन करते आए हैं और यही कारण है कि गूगल AI ने वर्ल्ड कप 2023 में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ बनने का सबसे बड़ा दावेदार विराट कोहली को बताया है. अब ये तो समय ही बताएगा कि विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ बनते हैं या नहीं.
जोस बटलर (Jos Buttler)
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को भी गूगल AI ने वर्ल्ड कप 2023 में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ की रेस की लिस्ट में शामिल किया है. बता दें कि जोस बटलर एक शानदार खिलाड़ी हैं और विराट कोहली की तरह ही उनके अंदर भी वर्ल्ड कप 2023 में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ की काबिलियत है.
मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne)
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ख़तरनाक खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन का नाम भी शामिल है. गूगल AI ने मार्नस लाबुशेन को भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ बनने की रेस में शामिल किया है. अब देखना होगा कि लाबुशेन ये कारनाम कर पाते हैं या नहीं.
बाबार आजम (Babar Azam)
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम का नाम भी शामिल है. बाबर आजम इस समय ICC रैंकिंग के हिसाब से दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी हैं. ऐसे में उनके अंदर भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ बनने की काबिलियत है और यही कारण है कि गूगल AI ने उन्हें भी इस लिस्ट में शामिल किया है.
राशिद खान (Rashid Khan)
इस लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर पर राशिद खान का नाम शामिल हैं. अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी के पास भी वर्ल्ड कप 2023 में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ बनने की पूरी क्षमता है और इसी वजह से गूगल AI ने इनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया है.