Aiden Markram told, how he planned to take revenge from India after losing the first ODI

Aiden Markram: भारत टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे पर आज दूसरा वनडे मुकाबला खेला. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले टॉस जीता उसके बाद शानदार अंदाज में इस मैच को भी अपने नाम कर लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन बनाए थे जिसका मुकाबला करने आई साउथ अफ्रीका की टीम ने काफी आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की थी तो वहीं दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत हासिल की है. इस मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद से साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने क्या कहा आगे आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं

Advertisment
Advertisment

जीत के बाद एडेन मार्करम ने कह दी बड़ी बात

Aiden Markram told, how he planned to take revenge from India after losing the first ODI

एडेन मार्करम ने भारत के खिलाफ जीत के बाद बात करते हुए कहा,

“कुछ दिन पहले की तुलना में काफ़ी बेहतर है. ऑलराउंडर प्रदर्शन काफी बेहतर है. जब हम लक्ष्य का पीछा करने उतरे तो विकेट अभी भी काफी कठिन था और सलामी बल्लेबाजों का इस तरह संघर्ष करना शानदार था. हवा ने काफी भूमिका निभाई. आज बहुत कुछ बदला और बेहतरीन क्षेत्र में गेंदबाजी की और उसका निष्पादन भी शानदार था. हमने बीच के ओवरों में ऐसा किया और अंत तक इसे जारी रखा. गेंद घूम रही थी. 300 का विकेट नहीं, बल्कि 200 का उच्च विकेट मेरा अनुमान था, लेकिन मैं पूरी तरह से गलत भी हो सकता था.

टोनी डी जॉर्जी को लेकर कही बड़ी बात

टोनी डी जॉर्जी को लेकर एडेन मार्करम ने कहा,

“यह उनकी ओर से बहुत बड़ी उपलब्धि थी, उन्होंने केवल कुछ ही गेम खेले थे, इस तरह से नॉट आउट रहना और लाइन के पार लक्ष्य का पीछा करते हुए देखना उनकी ओर से एक विशेष उपलब्धि है. आशा है कि वह आज रात इसका आनंद उठाएगा और जिस तरह से उसने पारी का निर्माण किया, पूरा ड्रेसिंग रूम उससे आश्चर्यचकित था.”

पहले वनडे मुकाबले में मिली हार को लेकर कहा,

Advertisment
Advertisment

“हम इस तरह के प्रदर्शन को स्वीकार नहीं कर सकते और यह पहली चीज है जिस पर हमने ध्यान दिया. हाथ में बल्ला रखते हुए हमने खुद को निराश किया, आज उन्होंने जो भी लक्ष्य निर्धारित किया, मानसिकता उसका पीछा करने की थी. आज के मुकाबले के बाद एक काफी आत्मविश्वासी आई है.”

यह भी पढ़ें-कमिंस-स्टार्क ने IPL 2024 Auction में लूटी महफ़िल, तो ये दिग्गज खिलाड़ी रह गए अनसोल्ड

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki