Ajinkya Rahane Biography
Ajinkya Rahane Biography

अजिंक्य रहाणे की जीवनी (Ajinkya Rahane Biography In Hindi):

अजिंक्य रहाणे एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान और उप-कप्तान रह चुके हैं. उन्होंने खेल के सभी प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. दाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज, रहाणे घरेलू क्रिकेट में मुंबई और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. वह रणजी ट्रॉफी में मुंबई क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हैं. उनकी कप्तानी में, भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी. उन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है.

अजिंक्य रहाणे का जन्म और परिवार (Ajinkya Rahane Birth and Family):

Ajinkya Rahane Family
Ajinkya Rahane Family

क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे का जन्म 6 जून 1988 को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के अश्वि केडी गांव में हुआ था. उनका पूरा नाम अजिंक्य मधुकर रहाणे है. रहाणे के पिता का नाम मधुकर बाबूराव रहाणे है, जो कि एक सिविल इंजीनियर हैं और उनकी मां सुजाता रहाणे एक गृहणी हैं. अजिंक्य का एक छोटा भाई और एक छोटी बहन है. अजिंक्य रहाणे ने 26 सितंबर 2014 को अपनी बचपन की दोस्त राधिका धोपावकर (Radhika Dhopavkar) से शादी की. अजिंक्य और राधिका के दो बच्चे हैं, जिनका नाम आर्या और राघव है. 

अजिंक्य रहाणे बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Ajinkya Rahane Biography and Family Details):

अजिंक्य रहाणे का पूरा नाम अजिंक्य मधुकर रहाणे
अजिंक्य रहाणे का उपनाम अज्जू, जिंग्स
अजिंक्य रहाणे का डेट ऑफ बर्थ 06 जून 1988 
अजिंक्य रहाणे का जन्म स्थान अश्वि केडी, अहमदनगर, महाराष्ट्र, भारत
अजिंक्य रहाणे की उम्र 36 साल
अजिंक्य रहाणे की भूमिका टॉप ऑर्डर बल्लेबाज
अजिंक्य रहाणे की जर्सी नंबर  #27
अजिंक्य रहाणे के पिता का नाम मधुकर बाबूराव रहाणे
अजिंक्य रहाणे की माता का नाम सुजाता रहाणे
अजिंक्य रहाणे के भाई का नाम ज्ञात नहीं
अजिंक्य रहाणे की बहन का नाम ज्ञात नहीं
अजिंक्य रहाणे की वैवाहिक स्थिति विवाहित
अजिंक्य रहाणे की पत्नी का नाम राधिका धोपावकर 
अजिंक्य रहाणे की बेटी का नाम आर्या रहाणे
अजिंक्य रहाणे के बेटे का नाम राघव रहाणे

अजिंक्य रहाणे का लुक (Ajinkya Rahane Looks):

रंग सांवला
आखों का रंग भूरा
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 6 इंच
वजन 65 किलोग्राम

अजिंक्य रहाणे की शिक्षा (Ajinkya Rahane Education):

अजिंक्य रहाणे ने अपनी शुरुआती शिक्षा एसवी जोशी हाई स्कूल, डोंबिवली से प्राप्त की. उन्होंने पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट खेलने पर ध्यान दिया. यही वजह है कि रहाणे ने सिर्फ 10वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है. 

अजिंक्य रहाणे का शुरुआती करियर (Ajinkya Rahane Early Career):

अजिंक्य रहाणे को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था. 7 साल की उम्र में, रहाणे ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, जब उनके पिता उन्हें डोंबिवली में एक कोचिंग कैंप में ले गए. अपनी स्कूलिंग के दौरान ही रहाणे अपने खेल पर अच्छे से ध्यान देना शुरू कर दिया और एक किकेट अकादमी को ज्वाइन किया. 17 साल की उम्र में, उन्होंने भारत के पूर्व बल्लेबाज प्रवीण आमरे से कोचिंग लेना शुरू किया और अपने खेल को इम्प्रूव किया. 2007 की शुरुआत में, रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय अंडर-19 टीम के लिए दो शतकों के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें पाकिस्तान में आयोजित मोहम्मद निसार ट्रॉफी के लिए चुना गया था.

अजिंक्य रहाणे का घरेलू क्रिकेट करियर (Ajinkya Rahane Domestic Cricket Career):

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

19 साल की उम्र में, अजिंक्य रहाणे ने 8 सितंबर 2007 को कराची में मोहम्मद निसार ट्रॉफी में कराची अर्बन के खिलाफ मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. उन्होंने अपने पहले मैच में 207 गेंदों पर 143 रन की शातकीय पारी खेली, जिसके कारण उन्हें शेष भारत के खिलाफ ईरानी ट्रॉफी मैच के लिए चुना गया. रहाणे ने 2007-08 सीजन में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया और प्रभावशाली प्रदर्शन किया. उन्होंने 2007-08 दलीप ट्रॉफी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ वेस्ट ज़ोन के लिए खेलते हुए 172 रन बनाए. 

रहाणे ने 18 मार्च 2007 को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली के खिलाफ मुंबई के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की. जिसमें उन्होंने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर के साथ 171 रन की साझेदारी की और 76 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली. इसके बाद उन्होंने 3 अप्रैल 2007 को इंटर स्टेट टी20 टूर्नामेंट में बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के लिए अपना टी20 डेब्यू किया और 25 गेंदों पर 22 रन बनाए. अपने दूसरे रणजी सीजन (2008-09) में, रहाणे ने 1000 से ज्यादा रन बनाए और मुंबई को अपना 38वां रणजी खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अगले सीजन में हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 265 रन का अपना सर्वोच्च प्रथम श्रेणी स्कोर बनाया. 

2010-11 सीजन में 1000 रन बनाने के साथ, वह लगातार तीन सीजन में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. रहाणे मुंबई के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करते गए और भारतीय अंडर-19 टीम और इंडिया ए का भी प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के लिए भी खेला. सितंबर 2018 में, अजिंक्य रहाणे को 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए मुंबई का कप्तान बनाया गया. अक्टूबर 2018 में, उन्हें 2018-19 देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया सी के टीम का कप्तान बनाया गया. उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया और खिताब जीतने के लिए फाइनल में नाबाद 144 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. 

2023-24 सीजन में अजिंक्य रहाणे ने अपनी कप्तानी में मुंबई की टीम को रणजी ट्रॉफी में का खिताब जीताया. फाइनल में मुंबई ने विदर्भ को 169 रनों से हराया. इस मैच में उन्होंने 7 और 73 रन बनाए थे. हालांकि, इस टूर्नामेंट में उनका व्यक्तिगत फॉर्म खराब रहा. रहाणे के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 13225 रन हैं, जिसमें 39 शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं.

अजिंक्य रहाणे का आईपीएल करियर (Ajinkya Rahane IPL Career):

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए की थी. रहाणे ने 27 अप्रैल 2008 को डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था. हालांकि, मुंबई की टीम में उन्हें ज्यादा खेलने के मौके नहीं मिले. फिर 2012 आईपीएल के लिए राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदा था. सीजन के पहले मैच में उन्होंने 98 रनों मैच जिताऊ की पारी खेली और उस साल राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. रहाणे ने 16 मैचों में 40 की औसत और 129.33 के स्ट्राइक रेट से 560 रन बनाए. 2012 आईपीएल में रहाणे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने और सुर्खियों में आ गए. 

रहाणे ने आईपीएल 2013 में राजस्थान के लिए 18 मैचों में 24.85 की औसत से 488 रन बनाए और अगले दो सीजन भी शानदार प्रदर्शन किया. रहाणे 2016 और 2017 के आईपीएल सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेले थे, जब राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए आईपीएल से प्रतिबंधित कर दिया गया था. रहाणे 2016 आईपीएल में 14 मैचों में 480 रनों के साथ आरपीएस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. 2018 में, रहाणे को राजस्थान रॉयल्स ने राइट-टू-मैच कार्ड का इस्तेमाल करके 4 करोड़ रुपये में वापस खरीदा था. 

रहाणे ने 2018 सीजन के बीच में राजस्थान रॉयल्स का नेतृत्व किया, जब स्टीव स्मिथ ने कप्तानी छोड़ दी थी. हालांकि, 2018 सीजन में उनका प्रदर्शन खराब हो गया. लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2019 आईपीएल सीजन के लिए रिटेन किया. रहाणे ने 2019 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शतक लगाया और उस सीजन में 393 रनों के साथ राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. हालांकि, रहाणे को 2020 आईपीएल से पहले राजस्थान रॉयल्स से दिल्ली कैपिटल में ट्रेड किया गया था. फ्रैंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2021 सीजन के लिए बरकरार रखा. हालांकि, इन दो सीजनों में रहाणे का प्रदर्शन खराब रहा और ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला.

2023 आईपीएल की नीलामी में, अजिंक्य रहाणे को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 50 लाख रुपये में खरीदा था. आईपीएल 2023 सीजन में, रहाणे खिताब जीतने वाली सीएसके टीम के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी साबित हुए, जहां वे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए और 14 मैचों में 32.60 की औसत और 172+ की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए. यह उनका पहला आईपीएल खिताब था. सीएसके ने उन्हें आईपीएल 2024 सीजन के लिए रिटेन किया. 2024 आईपीएल में, रहाणे ने चेन्नई के लिए 13 मैचों में 20.17 की औसत से 242 रन बनाए.

अजिंक्य रहाणे का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Ajinkya Rahane Domestic Cricket Career):

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

टेस्ट करियर –

नवंबर 2011 में, रहाणे वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. 16 महीने तक बेंच पर बैठने के बाद, रहाणे ने 22 मार्च 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. हालांकि, उस मैच में रहाणे कुछ खास नहीं कर पाये. इसके बावजूद, उन्हें भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया. रहाणे ने सीरीज में 69.66 की औसत से कुल 209 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन था. 

रहाणे ने 15 फरवरी 2014 को बेसिन रिजर्व में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक (118 रन) लगाया था, जब भारत 156/5 के स्कोर पर मुश्किल स्थिति में था. इसके बाद रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ इन्वेस्टेक टेस्ट सीरीज में अपनी छाप छोड़ी, जहां उन्होंने चार टेस्ट मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक सहित कुल 299 रन बनाए. उन्होंने लॉर्ड्स में अपने पहले मैच में अपना दूसरा टेस्ट शतक लगाया और 28 साल के लंबे इंतजार के बाद लॉर्ड्स में भारत की जीत सुनिश्चित की. रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया में 2014-15 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेला और चार मैचों में 399 रन बनाए. मेलबर्न में तीसरे टेस्ट मैच में रहाणे ने अपना तीसरा टेस्ट शतक जड़ा था.  

16 अगस्त 2016 को, रहाणे ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग नंबर 8 हासिल की. 25 मार्च 2017 को, रहाणे भारत के 33वें टेस्ट कप्तान बने जब उन्होंने विराट कोहली के चोटिल होने के कारण धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम का नेतृत्व किया. उन्होंने भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पहली पारी में 46 रन और दूसरी पारी में 37 रन की तेज तर्रार पारी खेली. दिसंबर 2020 में, अजिंक्य रहाणे को भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के अंतिम तीन मैचों के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में, रहाणे ने पहली पारी में 112 और दूसरी पारी में नाबाद 27 रन बनाए और भारत को 8 विकेट से जीत दिलाई. मैच के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. सिडनी में तीसरा टेस्ट ड्रा करने के बाद, भारत ने ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट जीत लिया और ऑस्ट्रेलिया को 32 सालों  में द गाबा में मात दी, जिसमें रहाणे ने दूसरी पारी में 22 गेंदों पर 24 रनों की तेज पारी खेलकर जीत में योगदान दिया और भारत ने श्रृंखला 2-1 से अपने नाम किया. नवंबर 2021 में, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए रहाणे को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. रहाणे ने 6 टेस्ट में कप्तानी की है, जिसमें से 4 जीते और 2 ड्रॉ रहे.

वनडे करियर –

अगस्त 2011 में, अजिंक्य रहाणे को भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने 3 सितंबर 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने 44 गेंदों पर 40 रन बनाए. जबकि अपने दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 47 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. हालांकि, वह वेस्टइंडीज, श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ अगली श्रृंखलाओं में अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे. रहाणे ने 2013-14 एशिया कप में अपना दूसरा वनडे अर्धशतक बनाया. टेस्ट टीम में अहम भूमिका निभाने के बावजूद रहाणे लगातार वनडे टीम से अंदर-बाहर होते रहे.

हालांकि, उन्हें ऑस्ट्रेलिया में 2015 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया, जहां उन्होंने मध्यक्रम में शानदार प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 79 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इसके बद उन्होंने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में नजरअंदाज किया गया. इसके बाद से रहाणे भारतीय वनडे टीम में जगह नहीं बना पाए. रहाणे के नाम वनडे क्रिकेट में 3 शतक और 24 अर्धशतक है. 

टी20I करियर –

रहाणे ने 31 अगस्त 2011 को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अपने पहले टी20I मैच में रहाणे ने 39 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली. रहाणे 2014 विश्व टी20 के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. पहले तीन मैच मिस करने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला और 19 रन बनाए. सेमीफाइनल में 32 रन बनाकर उन्होंने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई और मैच जीतने में मदद की. इसके अलावा, उन्होंने दो टी20I मैचों में भारत का नेतृत्व किया है.

अजिंक्य रहाणे का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Ajinkya Rahane International Debut): 

  • टेस्ट – 22 मार्च 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, दिल्ली में
  • वनडे – 03 सितंबर 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ, रिवरसाइड ग्राउंड में
  • टी20I – 31 अगस्त 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ, मैनचेस्टर में
  • आईपीएल – 27 अप्रैल 2008 को डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ, मुंबई में

अजिंक्य रहाणे का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Ajinkya Rahane Career Summary):

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक चौका छक्का
टेस्ट (Test) 85 144 5077 188 38.46 49.5 12 26 579 35
वनडे (ODI) 90 87 2962 111 35.26 78.63 3 24 293 33
टी20(T20I) 20 20 375 61 20.83 113.29 0 1 32 6
आईपीएल (IPL) 185 171 4642 105 30.14 123.42 2 30 478 103

अजिंक्य रहाणे के रिकॉर्ड (Ajinkya Rahane Record List):

  • अजिंक्य रहाणे लॉर्ड्स में अपने पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं.
  • रहाणे एक टेस्ट मैच की प्रत्येक पारी में शतक बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज हैं.
  • रहाणे के नाम किसी एक टेस्ट मैच में गैर विकेटकीपर द्वारा लिए गए सर्वाधिक कैच (8) है.
  • कप्तान के रूप में पहला टेस्ट मैच जीतने वाले 9वें भारतीय खिलाड़ी.
  • पीयूष चावला और मुरली विजय के बाद काउंटी डेब्यू पर शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज.
  • विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के प्रथम भारतीय ‘प्लेयर ऑफ द मैच’.
  • विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में शतक बनाने वाले पहले भारतीय.
  • अजिंक्य रहाणे एक टेस्ट मैच में आठ कैच लेने वाले पहले क्रिकेटर हैं. यह विश्व रिकॉर्ड है.
  • 2023 में सीएसके के लिए संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाया.
  • अजिंक्य रहाणे भारत के इकलौते कप्तान हैं, जिन्होंने 5 या उससे ज्यादा टेस्ट में कप्तानी करते हुए एक भी मैच हारा नहीं है.

अजिंक्य रहाणे को प्राप्त अवॉर्ड (Ajinkya Rahane Awards):

साल अवॉर्ड
2006-07 सर्वश्रेष्ठ अंडर-19 क्रिकेटर के लिए एमए चिदंबरम ट्रॉफी
2013 क्रिकइन्फो चैंपियंस लीग टी20 एकादश में नामित
2014-15 सीएट इंडियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर
2015 क्रिकइन्फो आईपीएल इलेवन में नामित
2016 अर्जुन पुरस्कार

अजिंक्य रहाणे की पत्नी (Ajinkya Rahane Wife):

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने 26 सितंबर 2014 को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड राधिका धोपावकर (Radhika Dhopavkar) से शादी की. स्कूल के समय से ही रहाणे और राधिका एक दूसरे को जानते हैं. दोनों एक ही स्कूल से पढ़ाई की है, जहां पर दोनों की दोस्ती हुई. दोनों की दोस्ती फिर प्यार में बदल गई और कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2014 में रहाणे और राधिका शादी के बंधन में बंध गए. उनके दो बच्चे हैं, एक बेटी आर्या, जिसका जन्म अक्टूबर 2019 में हुआ और एक बेटा राघव, जिसका जन्म 5 अक्टूबर 2022 को हुआ. बता दें कि राधिका एक इंटीरियर डिजाइनर हैं. वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है.

अजिंक्य रहाणे की नेटवर्थ (Ajinkya Rahane Net Worth):

मुंबई में जन्मे क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे का नाम भारत के सबसे अमिर खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अजिंक्य रहाणे की कुल नेटवर्थ लगभग 82 करोड़ रुपये है. उनकी आय का मुख्य स्रोत घरेलू क्रिकेट, आईपीएल और ब्रांड एंडोर्समेंट है. वह सालाना 6 से 7 करोड़ रुपये कमाते हैं. उन्हें आईपीएल में सीएसके से सालाना 50 लाख रुपये की फीस मिलती है. रहाणे के पास मुंबई के माटुंगा इलाके में एक आलीशान घर है. इसके अलावा, उनके पास मुंबई और देश के अन्य हिस्सों में कई संपत्तियां भी हैं. 

  • कुल नेटवर्थ – 82 करोड़ रुपये
  • आईपीएल – 50 लाख रुपये

अजिंक्य रहाणे कार कलेक्शन (Ajinkya Rahane Car Collection):

अजिंक्य रहाणे के कार कलेक्शन में कई लग्जरी और महंगी कारें शामिल हैं. उनके गैराज में वोल्वो, मर्सिडीज मेबैक, बीएमडब्ल्यू और ऑडी कारें हैं.

कार  कीमत
Audi Q5 70.45 लाख रुपये
Volvo XC60 68.90 लाख रुपये
Range Rover Velar 1.03 करोड़ रुपये
BMW 6 Series 90 लाख रुपये
Mercedes Maybach GLS 3.5 करोड़ रुपये

अजिंक्य रहाणे ब्रांड एंडोर्समेंट (Ajinkya Rahane Brand Endoresment):

  • Boost
  • CEAT
  • NeoGrowth
  • Games24x7
  • ELSA Corp
  • Hudle

अजिंक्य रहाणे के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Ajinkya Rahane):

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane
  • अजिंक्य रहाणे का जन्म 6 जून 1988 को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के अश्वि केडी गांव में हुआ था. 
  • रहाणे ने 7 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था और आगे चलकर भारत के पूर्व बल्लेबाज प्रवीण आमरे से कोचिंग ली. 
  • 19 साल की उम्र में, अजिंक्य रहाणे ने 8 सितंबर 2007 को कराची में मोहम्मद निसार ट्रॉफी में कराची अर्बन के खिलाफ मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था.
  • रहाणे ने 2007-08 सीजन में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया और अपने दूसरे रणजी सीजन (2008-09) में, उन्होंने 1000 से ज्यादा रन बनाकर मुंबई को अपना 38वां रणजी खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई. 
  • 2023-24 सीजन में अजिंक्य रहाणे ने अपनी कप्तानी में मुंबई की टीम को रणजी ट्रॉफी में का खिताब जीताया. फाइनल में मुंबई ने विदर्भ को 169 रनों से हराया.
  • रहाणे ने मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 27 अप्रैल 2008 को डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था. 
  • 16 महीने तक बेंच पर बैठने के बाद, अजिंक्य रहाणे ने 22 मार्च 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. 
  • अजिंक्य रहाणे ने जिस टेस्ट मैच में शतक जड़ा है, उस मैच में भारत को जीत ही मिली है.  
  • रहाणे भारत के इकलौते कप्तान हैं, जिन्होंने 5 या उससे ज्यादा टेस्ट में कप्तानी करते हुए एक भी मैच नहीं हारा है. रहाणे ने 6 टेस्ट में कप्तानी की है, जिसमें से 4 जीते और 2 ड्रॉ रहे.  
  • 2023 आईपीएल की नीलामी में, अजिंक्य रहाणे को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 50 लाख रुपये में खरीदा था. वह सीएसके के पांचवीं खिताबी जीत का हिस्सा थे.
  • रहाणे भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहे हैं, जिन्होंने घर से दूर 40 से अधिक की औसत से 3000 से अधिक रन बनाए हैं.

अजिंक्य रहाणे की पिछली 10 पारियां (Ajinkya Rahane last 10 Innings):

मैच रन प्रारूप तारीख
सीएसके बनाम आरसीबी 33 टी20 18 मई 2024
सीएसके बनाम गुजरात टाइटंस 1 टी20 10 मई 2024
सीएसके बनाम पंजाब किंग्स 9 टी20 05 मई 2024
सीएसके बनाम पंजाब किंग्स 29 टी20 01 मई 2024
सीएसके बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 9 टी20 28 अप्रैल 2024
सीएसके बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स 1 टी20 23 अप्रैल 2024
सीएसके बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स 36 टी20 19 अप्रैल 2024
सीएसके बनाम मुंबई इंडियंस 5 टी20 14 अप्रैल 2024
सीएसके बनाम केकेआर टी20 08 अप्रैल 2024
सीएसके बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 35 टी20 05 अप्रैल 2024

हमें उम्मीद है कि आपको अजिंक्य रहाणे की जीवनी (Ajinkya Rahane Biography In Hindi) पसंद आई होगी. अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. 

FAQs: 

Q. अजिंक्य रहाणे का जन्म कब और कहां हुआ था?

A. अजिंक्य रहाणे का जन्म 6 जून 1988 को अश्वि केडी, अहमदनगर, महाराष्ट्र में हुआ था.

Q. अजिंक्य रहाणे की उम्र कितनी है?

A. 36 साल (2024)

Q. अजिंक्य रहाणे आईपीएल में कौन सी टीम से खेलते हैं?

A. रहाणे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलते हैं.

Q. अजिंक्य रहाणे की पत्नी कौन है?

A. अजिंक्य रहाणे की पत्नी का नाम राधिका धोपोवकर है, जो एक इंटीरियर डिजाइनर हैं.

Q. अजिंक्य रहाणे की कुल नेटवर्थ क्या है?

A. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजिंक्य रहाणे की कुल नेटवर्थ लगभग 82 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- Rahul Tripathi Biography: राहुल त्रिपाठी की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य

ये भी पढ़ें- Anmolpreet Singh Biography: अनमोलप्रीत सिंह की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य