Posted inक्रिकेट (Cricket)

6,6,6,6,6,6,4,4,4…. दलीप ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे ने मचाया कोहराम, खेली 207 रन की तूफानी पारी

Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे फिलहाल राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2023 में खेला था। इसके बाद चयनकर्ताओं ने रहाणे (Ajinkya Rahane) को मौका देने में अधिक रुचि नहीं दिखाई। हालांकि क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट में  36 वर्षीय खिलाड़ी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।

विदेशी सरजमीं पर भारत ने पिछले एक दशक के अंतराल में जितनी भी टेस्ट सीरीज जीता है, उसमें मुंबई के क्रिकेटर को योगदान काफी अहम रहा है। इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट में भी निरंतर अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। अभी भारत में दलीप ट्रॉफी खेला जा रहा है। अजिंक्य रहाणे इसका हिस्सा नहीं है। ऐसे में आइए 2022 दलीप ट्रॉफी में उनके द्वारा खेली गई दोहरा शतक की पारी के बारे में चर्चा कर लेते हैं।

जब Ajinkya Rahane के बल्ले से निकला दोहरा शतक

Ajinkya Rahane

दरअसल ये वाकया 8 सितंबर, 2022 का है। दलीप ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल खेला जा रहा था। वेस्ट जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। टॉस जीतकर नॉर्थ ईस्ट जोन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग का न्योता पाकर खेलने आई वेस्ट जोन की शुरुआत बेमिसाल रहा। ओपनर पृथ्वी शॉ (113) और यशस्वी जयसवाल (228) ने पहले विकेट के लिए 206 रन जोड़े।

वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने ताल से ताल मिलाते हुए गेंदबाजों की पिटाई जारी रखी। दाएं हाथ के इस स्टाइलिश बैटर ने 264 गेंदों का सामना करके 18 चौके और 6 छक्कों की मदद से 207 रन ठोके। 590 रन बनाकर वेस्ट जोन ने पहली पारी घोषित कर दी। बाद में चलकर ये मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था। हालांकि रहाणे की इस पारी की सबने काफी प्रशंसा की थी।

इंग्लैंड में धमाल मचा रहा है ये भारतीय खिलाड़ी

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इस समय इंग्लैंड में चल रहे रॉयल वनडे कप का हिस्सा हैं। उन्होंने लिसेस्टरशायर की तरफ से खेलते हुए अब तक कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 71, 68, 62 और 70 रनों की इनिंग निकली हैं।

देखना है उनका ये शानदार प्रदर्शन टीम इंडिया में उनकी वापसी करवा पाता है या नहीं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रहाणे 15 सदस्यीय स्क्वॉड में अपने चयन की उम्मीद कर रहे होंगे। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर के खुले किस्मत के दरवाजे, बांग्लादेश सीरीज में होगा डेब्यू, अब भारत की जर्सी में खेलेगा सचिन का लाल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!