Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane: टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में कई मौके पर कप्तानी करने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को बीते 1 वर्ष से टीम इंडिया के लिए कोई भी इंटरनेशनल मुक़ाबला खेलने का मौका नहीं मिला है.

आईपीएल 2024 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) मौजूदा समय में अपनी फैमली के साथ मुंबई में जगह गुज़ार रहे है लेकिन इसी बीच अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया में मौका न मिलने को देखते हुए इस देश में जाकर क्रिकेट खेलने का फैसला कर लिया है.

Advertisment
Advertisment

काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होंगे अजिंक्य रहाणे

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए अगले सीजन की तैयारी करने के लिए इंग्लैंड का रुख कर लिया है. अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड की काउंटी टीम लीसेस्टरशायर (Leicestershire) के लिए खेलने का फैसला किया है.

लीसेस्टरशायर के लिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने काउंटी क्रिकेट के दूसरे फेस में और रॉयल वनडे कप में खेलने का फैसला किया है.

लीसेस्टरशायर से जुड़ने के बाद अजिंक्य रहाणे ने साझा की प्रतिक्रिया

Ajinkya Rahane

Advertisment
Advertisment

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने लीसेस्टरशायर (Leicestershire) से जुड़ने के बाद कहा कि

” मैं लीसेस्टरशायर में आने का एक और अवसर पाकर वास्तव में उत्साहित हूं। मैंने क्लाउड हेंडरसन और अल्फोंसो थॉमस के साथ एक मजबूत तालमेल बनाया है, और मैं इस गर्मी में क्लब के लिए खेलने के लिए उत्सुक हूं”

इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार है अजिंक्य रहाणे के आंकड़े

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टीम इंडिया के लिए अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2011 में की थी. साल 2011 में टीम इंडिया के लिए वाइट बॉल फॉर्मेट में डेब्यू करने के बाद साल 2013 में अजिंक्य रहाणे को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था.

इंटरनेशनल लेवल पर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अब तक टीम इंडिया के लिए 195 मुक़ाबले खेल चूके है. इन 195 मुक़ाबलों में अजिंक्य रहाणे ने 8000 से अधिक रन बनाए है. टीम इंडिया के लिए अजिंक्य रहाणे की योग्यदान की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 38.46 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 5,077 रन बनाए है.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो भारत से गद्दारी कर गया रोहित शर्मा का बेस्ट फ्रेंड, अब दुश्मन देश से खेलेगा क्रिकेट