Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane: पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर अंजिक्य रहाणे की अब टीम इंडिया में वापसी मुश्किल नजर आ रही है। दरअसल भारतीय टीम मैनेजमेंट और हेड कोच गौतम गंभीर की मंशा साफ है कि अब वह अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को मौका देने वाले हैं।

यही वजह है कि पिछले दिनों दिलीप ट्रॉफी के लिए जारी टीमों में से रहाणे (Ajinkya Rahane) का नाम गायब था। इसका मतलब है कि उन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है। वहीं अब इस 36 वर्षीय खिलाड़ी के पास अपना मुल्क छोड़ इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने के बजाय और कोई विकल्प नहीं बचा है। गौरतलब है कि उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट से भी दूर कर दिया गया है।

Advertisment
Advertisment

Ajinkya Rahane को नहीं मिला दिलीप ट्रॉफी में मौका

Ajinkya Rahane

5 सितंबर से डोमेस्टिक क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है। चार टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। टीम-ए, टीम-बी, टीम-सी, टीम-डी में इन्हें बांटा गया है। शुभमन गिल को टीम-ए, अभिमन्यू ईश्वरण को टीम-बी, ऋतुराज गायकवाड़ को टीम-सी व श्रेयस अय्यर को टीम-डी का कैप्टन बनाया गया है।

स्क्वॉड में कई सारे अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा युवा खिलाड़ियों का मिश्रण देखने को मिला है। साथ ही कुछ खिलाड़ियों को इसमें जगह नहीं दी गई है। सूची में सबसे पहला नाम अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का है। उन्हें आगामी टूर्नामेंट से नजरअंदाज कर दिया है। इसका मतलब है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट अब अपने इस खिलाड़ी को भविष्य में मौके नहीं देने वाली है।

इस टीम की ओर से खेलते रहेंगे मुंबई के खिलाड़ी

मुंबई के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की नौबत आ गई है। बता दें कि टीम इंडिया से तो वह पहले ही बाहर चल रहे थे, वहीं अब घरेलू क्रिकेट से भी उनकी छुट्टी कर दी गई है। ऐसे में अब दाएं हाथ के बल्लेबाज एक ही विकल्प बच गया है। रहाणे इंग्लैंड में जाकर काउंटी चैंपियनशिप खेलना जारी रख सकते हैं। बता दें कि वह लिसेस्टरशायर की टीम का हिस्सा हैं। बीते दिन ये भारतीय खिलाड़ी रॉयल वनडे कप में खेलते हुए नजर आए थे।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में भी पृथ्वी शॉ को नहीं मिली जगह, तो देश छोड़ने का बनाया मन! अब इस कमजोर टीम से खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट