Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस समय भारत छोड़ इंग्लैंड में क्रिकेट खेल रहे हैं। दरअसल वह रॉयल वनडे कप खेलने में व्यस्त हैं। लिसेस्टरशायर फॉक्स ने इस टूर्नामेंट के लिए 36 वर्षीय क्रिकेटर रहाणे (Ajinkya Rahane) को साइन किया था।

पहले मुकाबले में इस धुरंधर के बल्ले से शानदार अर्धशतक निकला था। वहीं दूसरे ही मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। दरअसल अजिंक्य रहाणे दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके और महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आइए विस्तार से मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डाल लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

वनडे कप में खामोश रहा Ajinkya Rahane का बल्ला

Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहने के बावजूद क्रिकेट खेलते रहते हैं। कभी वह डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हुए दिख जाते हैं, तो कभी यह बेहतरीन क्रिकेटर काउंटी चैंपियनशिप में पसीना बहा रहे होते हैं। फिलहाल वह इंग्लैंड में चल रहे रॉयल वनडे कप में लिसेस्टरशायर फॉक्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पहला मैच उनके लिए डेब्यू मैच था। उनका पहला ही मैच काफी शानदार रहा।

दाएं हाथ के क्लासिक बैट्समैन ने 59 गेंदों में 71 रन ठोके। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके निकले थे। रहाणे की इस पारी की काफी सराहना की गई थी। हालांकि दूसरे मुकाबले में वह अपने फॉर्म को बरकरार नहीं रख सके। दूसरे मैच में वारविकशायर के खिलाफ रहाणे कुछ खास नहीं कर सके। यह भारतीय बल्लेबाज 10 गेंदों का सामना करके केवल तीन ही रन अपने खाते में जोड़ सके।

लिसेस्टरशायर को मिली करारी शिकस्त

रॉयल वनडे कप में लिसेस्टरशायर फॉक्स और वारविकशायर के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया। इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो वारविकशायर ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बैटिंग करने आई लिसेस्टरशायर की टीम के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। यह टीम अपने पूरे ओवर में भी नहीं खेल सकी। उनके 8 बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके।

Advertisment
Advertisment

वारविकशायर के गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते लिसेस्टरशायर 25.4 ओवर में 88 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। जवाब में वारविकशायर ने 17.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। उन्होंने 8 विकेट के अंतर से यह मैच अपने नाम कर लिया। उनकी ओर से विल रोड्स ने सबसे अधिक 48 रनों की पारी खेली।

 

यह भी पढ़ें: रणजी खेलने वाले 4 युवाओं का डेब्यू, तो हार्दिक-शमी की टेस्ट में लंबे समय बाद वापसी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया घोषित!