Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane: टीम इंडिया के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक अजिंक्य रहाणे इन दिनों टीम इंडिया में वापसी की राहें तलाश रहे हैं। दरअसल पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद से रहाणे (Ajinkya Rahane) को भारत की ओर से एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।

हालांकि भारतीय टीम में खासकर टेस्ट क्रिकेट में इस 36 वर्षीय खिलाड़ी के योगदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वह उन चुनिंदा प्लेयर्स में से एक हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने पर निरंतर घरेलू क्रिकेट में भी अपनी सेवाएं देते हैं। आइए आज उनके द्वारा खेली गई एक बेहतरीन पारी के बारे में विस्तार से चर्चा कर लेते हैं। रणजी ट्रॉफी के एक मैच के दौरान जब अजिंक्य रहाणे ने 265 रन ठोक दिए थे।

Advertisment
Advertisment

जब Ajinkya Rahane ने ठोके 265 रन

Ajinkya Rahane 265 scorecard

 

ये वाकया 1 दिसंबर 2009 का है। रणजी ट्रॉफी चल रहा था। इसके तहत ग्रुप-ए की दो टीमें मुंबई और हैदराबाद की टीमें आमने-सामने थी। हैदराबाद ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए इस टीम ने पहली पारी में 266 रन बनाए थे। जवाब में बैटिंग करने आई मुंबई की ओर से अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कोहराम मचा दिया।

दाएं हाथ के क्लासिकल बैट्समैन ने 382 गेंदों का सामना करते हुए 265 रन ठोके। इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई ने पहली पारी 521 रन बनाकर घोषित कर दी। जवाब में दूसरी पारी में हैदराबाद ने जब 6 विकेट के नुकसान पर 276 रन बना लिए थे, तब इस मुकाबले को ड्रॉ करार दिया गया। रहाणे की ये पारी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड में जाकर क्रिकेट खेल रहे हैं

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इन दिनों इंग्लैंड में मौजूद हैं। दरअसल वह रॉयल वनडे कप में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं। बता दें कि लिसेस्टरशायर ने उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा है। रहाणे का इस टूर्नामेंट में डेब्यू काफी कमाल का रहा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने पहले ही मैच में 71 रन ठोक दिए।

हालांकि दूसरे मैच में वह अपनी लय को बरकरार नहीं रख सके। वारविकशायर के खिलाफ मैच में दाएं हाथ का बल्लेबाज केवल तीन रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। जहां तब टीम इंडिया में उनकी वापसी की बात रही, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 36 वर्षीय खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।

यहां देखें ट्वीट:

 

यह भी पढ़ें: भारत छोड़, पुजारा ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम से खेलने का किया ऐलान, मात्र 1 करोड़ में डील की फिक्स, अब अंग्रेजों के लिए लगाएंगे जी जान